सार
वर्ल्ड डेस्क। ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए भीषण मिसाइल अटैक के बाद अब दुनिया को इंतजार है कि इजरायल किस तरह जवाब देता है। मध्य पूर्व में जिस तरह स्थिति बड़े युद्ध की ओर बढ़ रही है यह सवाल उठने लगा है कि क्या यह तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी?
आधुनिक समय का नास्त्रेदमस कहे जाने वाले भारतीय ज्योतिषी कुशाल कुमार ने 2023 में भविष्यवाणी की थी कि 2024 के अंतिम महीनों में वैश्विक संघर्ष हो सकता है। इससे अमेरिका को बड़ा वित्तीय नुकसान हो सकता है। कुमार ने इस साल की शुरुआत में विश्व युद्ध शुरू होने के दो समय के बारे में भविष्यवाणी की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस बीच मिरर की रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक तीसरे विश्व युद्ध की ओर पहला कदम हो सकता है। मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे थे। इनमें से बहुत को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। कुछ जमीन पर भी गिरे।
हसन नसरल्लाह की हत्या के जवाब में ईरान ने किया अटैक
इजरायल ने लेबनान के बेरूत में हवाई हमला कर हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और कई अन्य टॉप कमांडरों को मार दिया था। ईरान ने इसके जवाब में मिसाइल अटैक किया। तस्नीम न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
तीसरे विश्व युद्ध जैसी हो सकती है स्थिति
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस के प्रोफेसर और द न्यू रूल्स ऑफ वॉर: हाउ अमेरिका कैन विन - अगेंस्ट रशिया, चाइना एंड अदर थ्रेट्स के लेखक डॉ. सीन मैकफेट ने बताया है कि मध्य पूर्व में तनाव 'इजराइल और ईरान के बीच खुली जंग में बदल सकता है।'
उन्होंने कहा, "हम इस समय मध्य पूर्व में एक खतरनाक मोड़ पर हैं। हम एक ऐसे रास्ते पर हैं, जहां सबसे खराब स्थिति कुछ हद तक तीसरे विश्व युद्ध जैसी हो सकती है। हम अभी उस स्थिति में नहीं हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से गलत रास्ते पर हैं।"
यह भी पढ़ें- Top 5 Points: 8 इजरायली सैनिकों की मौत, हिज्बुल्लाह के साथ चल रही भीषण जंग