Iran: एक तरफ कुआं दूसरी तरफ खाई, दोतरफा विद्रोह में फंसे ईरान के पास अब क्या रास्ता?
Iran Crisis: ईरान में अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट को लेकर जारी आंदोलन में लोग खामेनेई को हटाने की मांग कर रहे हैं। अमेरिका भी ईरान को लेकर धमकी दे चुका है।

ईरान में अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ भड़का जनाक्रोश अब आंदोलन में बदल चुका है। राजधानी तेहरान समेत वहां के कई बड़े शहरों इस्फहान, कोम में लोग सड़कों पर उतर कर ईरानी सरकार का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि ईरान में लोगों के गुस्से की वजह अचानक नहीं दिख रही है, बल्कि सालों से दबा गुबार अब निकलना शुरू हुआ है। ईरानी मुद्रा में भारी गिरावट के चलते वहां महंगाई 50% से भी ज्यादा हो गई है।
ईरान में खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते लोगों की इनकम कम पड़ रही है। आर्थिक बदहाली का शिकार हो चुके लोगों के पास अपना गुस्सा दिखाने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है।
यहां तक कि पर्दा, हिजाब और कट्टर इस्लामी नियमों वाले ईरान में अब महिलाएं भी सड़क पर खुलकर खामेनेई के खिलाफ नारे लगा रही हैं। इसके चलते सुरक्षा बलों ने एक बार फिर सख्ती अपनाते हुए आंदोलन को कुचलने की कोशिश की। इस हिंसा में अब तक करीब 20 लोग मारे जा चुके हैं।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर प्रशासन जुल्म करता है तो हमें सख्त कदम उठाने होंगे। ट्रंप के इस बयान से आंदोलनकारियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। वहीं, ईरान ने अमेरिका को नसीहत देते हुए पर्दे के पीछे जंग की साजिश रचने का आरोप लगाया।
वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर संभावित हमलों के लिए अपनी सेना को मंजूरी दे दी है। नेतन्याहू ने खुले तौर पर ईरान में सत्ता विरोधी प्रदर्शनों का सपोर्ट करते हुए कहा कि हम ईरानी जनता के संघर्ष और उनकी आजादी के लिए साथ खड़े हैं।
फिलहाल, ईरान आंतरिक विद्रोह के साथ ही बाहर से भी अमेरिका-इजराइल के दबाव का सामना कर रहा है। उसकी हालत इस वक्त एक तरफ कुआं, दूसरी तरफ खाई जैसी हो गई है।
बता दें कि ईरान में बिगड़ते हालातों को लेकर भारत ने भी अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का निर्देश दिया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

