ट्रंप की धमकी पर ईरान का पलटवार, सुप्रीम लीडर की बात सुन अमेरिका को लगेगी मिर्ची
डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर एडवाइजर ने तगड़ा जवाब दिया। खामेनेई के सलाहकार ने ट्रंप को कहा, ईरानी विरोध प्रदर्शनों में अमेरिका किसी भी तरह की दखलअंदाजी न करे, वरना नतीजे बेहद खतरनाक होंगे।

बता दें कि ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा था, अगर ईरान ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा बल प्रयोग किया तो अमेरिका दखल देगा।
ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, "हम पूरी तरह तैयार हैं और ईरान जाने के लिए तैयार हैं।" बता दें कि रविवार से ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। यह अशांति ईरान में बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर लोगों के बढ़ते गुस्से को बताती है।
सबसे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में विरोध-प्रदर्शन शुरू हुए, जहां दुकानदारों ने राष्ट्रीय मुद्रा में भारी गिरावट, कमजोर आर्थिक विकास और बढ़ती कीमतों पर सरकार की आलोचना की। आंकड़ों के अनुसार, ईरान में दिसंबर में महंगाई 42.5 प्रतिशत तक पहुंच गई।
ईरान में विरोध प्रदर्शन तब और बढ़ गया, जब 10 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के छात्र भी इसमें शामिल हो गए। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी रहने के कारण बाजार बंद रहे। अधिकारियों ने ठंड के मौसम के कारण पब्लिक हॉलिडे की भी घोषणा की, जिससे देश के बड़े हिस्से में काम-काज ठप हो गया।
पिछले 24 घंटों में ईरान के कई प्रांतों में विरोध-प्रदर्शन फैल गया। कुछ जगह तो भीड़ हिंसक हो गई, जिसके चलते उनके और सुरक्षा बलों के बीच जानलेवा झड़पें हुईं। वहीं, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की इच्छा जताई है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

