इजराइली PM नेतन्याहू ने गाजा पर हमलों का आदेश दिया है। उन्होंने हमास पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है, जिसमें सैनिकों पर गोलीबारी और बंधकों की रिहाई में देरी करना शामिल है। इस तनाव से शांति समझौता खतरे में पड़ गया है।
Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गाजा पट्टी में तत्काल शक्तिशाली हमले करने का आदेश दिया। नेतन्याहू का ये आदेश उस तनाव के बाद आया है, जब इजराइल ने कहा था कि हमास ने साउथ गाजा में उसके सैनिकों पर गोलीबारी की। इसके अलावा नेतन्याहू ने हमास पर उसके बंधकों की रिहाई में देरी की भी बात कही है।
हमास पर क्यों भड़का इजराइल?
इजराइल ने कहा कि हमास ने खुलेआम सीजफायर की शर्तों का उल्लंघन किया है। ऐसे में उसे जवाब देना वाजिब है। नेतन्याहू के इस कदम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में हुआ मिस्र शांति समझौता भी खटाई में पड़ता दिख रहा है। इजराइल ने साफ कहा है कि हमास ने जिस तरीके से बंधकों के शव लौटाए हैं, वो साफतौर पर शांति समझौते को तोड़ने जैसा है।
..तो क्या हमास ने इजराइल के साथ किया धोखा?
बता दें कि सोमवार 27 अक्टूबर को हमास ने 28 बंधकों में से 16वें शव को सौंप दिया था, जिन्हें वह 10 अक्टूबर को लागू हुए युद्धविराम समझौते के तहत वापस करने पर सहमत हुआ था। हालांकि, फोरेंसिक जांच के बाद पता चला कि ये अवशेष उसी बंधक के थे, जिसका शव दो साल पहले लौटाया गया था। इजराइली सरकार की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने बताया कि हमास ने ओफिर जारफाती के शव के अवशेषों की खोज का नाटक किया। इजरायली बंधक एवं गुमशुदा परिवार फोरम के बयान में जारफाती के परिवार के हवाले से कहा गया, "यह तीसरी बार है जब हमें ओफिर की कब्र खोलने और अपने बेटे को दोबारा दफनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।"
इजराइल-हमास ने एक-दूसरे पर मढ़े आरोप
नेतन्याहू द्वारा हमले का आदेश दिए जाने के कुछ ही मिनटों बाद हमास ने ऐलान किया कि वो मंगलवार शाम को निर्धारित एक अन्य बंधक के शव को अब नहीं सौंपेगा। एजेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा, "इजराइल की ओर से लगातार सीजफायर तोड़ा जा रहा है। इजराइल द्वारा गाजा में किए जा रहे हमलों की वजह से शवों की खोज, खुदाई और बरामदगी में दिक्कतें आ रही हैं। हमास का कहना है कि गाजा में इजराइल द्वारा मचाई गई तबाही के चलते शवों को ढूंढने में काफी मुश्किल आ रही है। वहीं, इजराइल का कहना है कि हमास जानबूझकर शवों की वापसी में लेटलतीफी कर रहा है।
