सार
दुनिया के मशहूर उद्योगपति और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किय है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिलने वाले एड रेवेन्यू को इजराइल और गाजा के हॉस्पिटल्स को दान करेंगे।
Elon Musk Latest News. इजराइल हमार वार के दौरान गाजा सिटी के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल शिफा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसे देखते हुए दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वे एक्स प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन से मिलने वाले पैसे को गाजा और इजराइल के हॉस्पिटल्स को दान करेंगे। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि वे एक्स कारपोरेशन के एड रेवेन्यू और सब्सक्रिप्शन से मिलने वाले रेवेन्यू का गाजा के अल शिफा हॉस्पिटल को दान करेंगे। साथ ही युद्ध से प्रभावित गाजा में राहत कार्य कर रहे रेड क्रॉस की भी मदद करेंगे।
अब तक 13000 से ज्यादा हो चुकी हैं मौतें
इजराइल हमास वार के दौरान गाजा में ही 13 हजार से ज्यादा नागिरकों की मौत हो चुकी है। गाजा में इजराइल का सेना घुस चुकी है और जमीनी कार्रवाई की जा रहा है। गाजा सिटी के सबसे बड़े हॉस्पिटल अल शिफा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। हॉस्पिटल की कई इमरजेंसी सेवाएं बाधित चल रही हैं। हाल ही में इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने अल शिफा हॉस्पिटल परिसर में हमास आतंकियों के कई ठिकाने खोजे हैं। यहां पर 50 मीटर लंबी सुरंग भी मिली है, जहां से हमास के आतंकवादी ऑपरेट कर रहे थे। इतना ही नहीं हॉस्पिटल के अंदर ही कई सीक्रेट दरवाजे मिले हैं जो कि सुरंग में जाने के रास्ते हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स लगातार यहां पर हमास के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का काम कर रही है।
7 अक्टूबर को किया था हमास ने इजराइल पर हमला
बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने सुनियोजित तरीके से इजराइल पर बड़ा हमला किया था। तब फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे। इतना ही नहीं हमास के करीब 2500 लड़ाकों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ की और लोगों की हत्याएं की। इसके अलावा करीब ढाई सौ लोगों को बंधक बनाया गया है। इस हमले के बाद इजराइल लगातार हमास पर हमले कर रहा है। इजराइल ने हमले के बाद ही जंग का ऐलान कर दिया और जल, थल, आकाश तीनों रास्तों से हमास पर हमला कर दिया। इस भीषण युद्ध में अभी तक दोनों तरफ से करीब 15000 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
यह भी पढ़ें
G20 Leaders Virtual Summit: पीएम मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग, रूसी राष्ट्रपति होंगे शामिल