- Home
- World News
- इजरायल ने तेज किया हमला: तबाही मचाने गाजापट्टी में घुसी सेना, बेंजामिन बोले-युद्ध सेकेंड स्टेज में पहुंचा
इजरायल ने तेज किया हमला: तबाही मचाने गाजापट्टी में घुसी सेना, बेंजामिन बोले-युद्ध सेकेंड स्टेज में पहुंचा
Israel Hamas war: इजरायल ने गाजापट्टी पर हमलों को तेज कर दिया है। हमास को तबाह करने के लिए लगातार चल रहे हवाई हमलों के साथ अब जमीनी स्ट्राइक भी शुरू कर दिया है। इजरायली तोपखाने अब सीधे गाजापट्टी की ओर गरज रहे, सेना अंदर गाजा में प्रवेश कर चुकी है।
| Published : Oct 28 2023, 04:59 PM IST / Updated: Oct 29 2023, 12:12 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शुक्रवार को मारे गए कई कमांडर
गाजा पर शुक्रवार की रात तीव्र हमले किए गए। आईडीएफ का दावा है कि इस हमले में हमास के कई टॉप कमांडर्स मारे जा चुके हैं। इज़राइल ने कहा कि उन्होंने हमास के 150 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया है। उधर, शनिवार को इजरायली सेना ने जमीनी हमला तेज करने के साथ गाजा पट्टी में दाखिल हो गई। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि यह युद्ध सेकेंड स्टेज में पहुंच चुका है।
उत्तरी गाजापट्टी पूरी तरह से तबाह
हमास को खत्म करने के लिए इजरायल 7 अक्टूबर से लगातार उत्तरी गाजा पट्टी को निशाना बना रहा है। यहां हजारों घर तबाह हो चुके हैं, लाखों लोग बेघर हो चुके। इज़रायली सेना का मानना है कि हमास नेतृत्व और उसका मुख्य बुनियादी ढांचा उत्तर में केंद्रित है। इसी वजह से इजरायली सेना ने कुछ दिनों पहले फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिण की ओर जाने का निर्देश जारी किया था।
इजरायल बोला-कमजोर दुश्मन से हम लड़ रहे
इजराइल के डिफेंस प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सैनिक अभी भी मैदान में हैं। हमारे सैनिक एक कमजोर दुश्मन से लड़ रहे हैं।
यूएन ने सहायता में बाधा पहुंचाने पर जताई नाराजगी
उधर, यूनाइटेड नेशन्स ने गाजा में भेजी जा रही सहायता में बाधा पहुंचाने पर नाराजगी जताई है। यूएन की नाराजगी के बाद शनिवार को इजरायली प्रवक्ता ने कहा कि भोजन और पानी ले जाने वाले सहायता ट्रकों को शनिवार को गाजा में जाने की अनुमति दी जाएगी। दरअसल, इजरायल के हमलों के बाद गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। यहां खाना-पानी और दवाइयों तक के लिए लोग तरस रहे हैं।
इंटरनेट सर्विस भी बंद
शुक्रवार रात भर की इजरायली स्ट्रााइक के बीच इंटरनेट और फोन सेवाएं भी बंद कर दी गईं। गैर सरकारी संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने चिंता व्यक्त की है कि संचार ब्लैकआउट से बड़े पैमाने पर अत्याचारों को कवर मिलने का जोखिम है। इजरायल-गाजा वार को कवर करने वाले वॉर जर्नलिस्ट्स का कहना है कि रात में भारी बमबारी के बाद गाजा और दक्षिणी इज़राइल में धुएं की घनी धुंध छा गई। बीबीसी ने बताया कि गाजापट्टी के उत्तर में बड़े पैमाने पर बमबारी हुई जो इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने किया था हमला
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। पांच हजार से अधिक रॉकेट्स बीस मिनट में दागने के साथ जमीन से घुसपैठ कर कत्लेआम मचाया था। बताया जा रहा है कि इस हमले में 1400 के आसपास लोग मारे गए थे। हमास ने 220 इजरायलियों व विदेशियों को बंधक बनाया।
हमास का दावा
हालांकि, हमास का दावा है कि कई दर्जन इजरायली, गाजा हमले के दौरान इजरायल ने ही मार दिया। उधर, 7 अक्टूबर के हमास हमले के बाद इजरायल, गाजा पर लगातार अटैक कर रहा है। इस हमले में गाजा पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है। यहां केवल मलबे और लाशें ही दिख रही हैं।