सार
इजराइल पर हमास के अटैक का दो वीडियो सामने आया है। एक वीडियो दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा हुआ है। वहीं, दूसरा वीडियो हमले के बाद जान बचाकर भागते लोग और उन्हें निशाना बनाते आतंकियों से जुड़ा है।
Israel Hamas War : इजरायल-हमास जंग 17 दिनों से लगातार जारी है। इजरायल हमास और गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुआ जब हमास आतंकियों ने इजरायल के शहरों पर रॉकेट दागे। इसका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो को इजरायल के एक न्यूज चैनल के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इस हमले में 260 लोगों की मौत हो गई थी।
हमास हमले से पहले इजराइल फेस्टिवल का Video
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमास के हमले (Israel Hamas War) से पहले कैसे इजरायल के नोवा फेस्टिवल में लोग नाच-गा और मस्ती कर रहे हैं। उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि अगले ही पल उनके साथ क्या होने वाला है। यह वही फेस्टिवल है, जिसमें हमास आतंकियों ने हमला कर 260 लोगों को मार दिया था।
इजराइल में हमास हमले से पहले का वीडियो
इजराइल से इसी दिन का दूसरा वीडियो
इजराइल में जब 7 अक्टूबर को हमास का हमला हुआ तो हमले से पहले और बाद का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नोवा पार्टी से जान बचाकर जब कुछ लोग भाग रहे थे, तभी रास्ते में हमास आतंकियों ने किस तरह उन्हें चुन-चुनकर मार डाला। वीडियो में एक चौड़ी सड़क दिखाई दे रही है। इस पर कारों की लाइन लगी हुई है। सड़क पूरी तरह ब्लॉक हो गई है। यहीं एक खुली जीप में बैठकर कुछ हमास आतंकी पहुंचते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। आतंकी वहां खड़ी कारों पर चढ़कर लोगों पर निशाना लगा रहे हैं। इसके बाद आतंकियों ने वहां खड़ी कारों में आग भी लगा दिया।
इजराइली लोगों पर हमले का वीडियो
इसे भी पढ़ें
इजराइल हमास जंग में होने वाला है कुछ बड़ा,जानें क्यों खाली कराए गए शहर