सार
ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ रहा है। इस दौरान इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हम किसी भी तरह से परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
वर्ल्ड न्यूज। इजराइल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। ईरान ने देर रात इजराइल पर ड्रोन स्ट्राइक की है जिसके जवाब में इजरायल के पीएम ने साफ तौर पर कहा है कि हम किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इजरायली सेना ने हमले और बचाव दोनों ही स्थित के लिए खुद को मजबूती के साथ खड़ा किया है।
ईरान के हमले का जवाब दिया जाएगा
इजरायल के पीएन बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान और इजरायल संघर्षों के बीच अब किसी तरह के समझौते की गुंजाइश दिख नहीं रही है। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि यदि अब हमले हुए तो अंजाम भुगतने के लिए ईरान तैयार रहे। पीएन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के हमले का जवाब दिया जाएगा। देश और जनता दोनों हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
हमारा डिफेंस सिस्टम मजबूत
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हमारा डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है। ईरान की हरकतों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पीएम ने कहा कि इजरायल कई साल से ईरान के सीधे हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
पढ़ें ईरान की अमेरिका को खुली चेतावनी, इजरायल के साथ हमारे संघर्षों से दूर रहे, वरना…
इजरायल की जनता से अपील
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा हा कि हमारा आईडीएफ और जनता दोनों ही हर परिस्थिति से मुकाबले की बिल्कुल तैयार है। देश की जनता से अपील की है कि हम देश पर आने वाले किसी भी तरह के खतरे का एकजुट होकर मुकाबला करेंगे। यह भी कहा कि जनता आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करेगी। जीत हमारी जरूर होगी।
अमेरिका के दोस्ती निभाने के लिए धन्यवाद
इजरायल के पीएम ने इजरायल के इस मुश्किल दौर में अमेरिका के साथ खड़े होने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि हम शांति व्यवस्था में विश्वास रखते हैं, लेकिन कोई हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो हम भी उसे छोड़ेंगे नहीं।