सार

इजराइल के ड्रोन हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष से दूर रहे। इजरायल के ड्रोन हमलों के बीच ईरान ने अमेरिका को जारी की कड़ी चेतावनी। 

वर्ल्ड न्यूज। ईरान और इजरायल के बीच हालात बदतर होते जा रहे हैं। इजरायल के इरान पर ड्रोन स्ट्राइक्स के बीच अब ईरान सरकार ने अमेरिका के लिए खास चेतावनी जारी की है। इसमें अमेरिका को ईरान और इजरायल के संघर्षों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। अमेरिका इस संघर्ष में पड़ेगा तो उसके साथ भी संबंधों में खटास आ सकती है। 

दमेकस कॉमर्स एंबेसी पर घातक हमले के जवाब में तेहरान की ओर से ड्रोन स्ट्राइक और मिसाइल हमला किया गया है। इसके बाद से स्थिति और भी अधिक तनावपूर्ण हो गई है। इस बीच ईरान ने खुले तौर पर अमेरिका को इजरायल के साथ अपने संघर्षों से खुद को अलग रखने की चेतावनी जारी की है।

पढ़ें ईरान ने इसरायल पर किया हमला, ड्रोन मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागे, तनाव बढ़ा

एक्स पर यूएस के लिए संदेश
इजरायल के साथ अपने संघर्षों को लेकर ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक्स पर कहा है कि ईरान की सैन्य कार्रवाई दमेकस में हमारे एंबेसी कैंपस के खिलाफ इजरायली शासन के हमलों के जवाब में थी। यह भी लिखा कि अगर इजरायली सरकार की ओर से अब कोई भी गलती की गई हम उसका जवाब जरूर देंगे जिसका अंजाम बुरा होगा। इस दौरान अमेरिका को चेतावनी दी गई कि यह ईरान और इजरायली शासन के बीच के संघर्ष का मामला है। अमेरिका को इस मसले से दूर रहना चाहिए। 

यह भी कहा गया है कि ईरान के एंबेसी मिशन पर हमले का जवाब देने के लिए ही हमला किया गया था। उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद से कोई तनाव नहीं बढ़ेगा। ऐसे में मामला को खत्म माना जा सकता है।