सार
इजरायल में 17 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर वहां के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत इजरायल से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वहां के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ देश के पीएम मोदी की फोटो का बड़ा सा बैनर इमारत पर नजर आ रहा है।
इजरायल: इजरायल में चुनावी सीजन में बैनर्स-पोस्टर्स लगने लगे हैं। इनमें देश के वर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वोटर्स को आकर्षित करने के लिए देश के कई इमारतों पर दुनियाभर के बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें लगवाई हैं। इनमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के कई इमारतों पर ये बैनर लगवाया है। कुछ में वो ट्रम्प और पुतिन के साथ भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में लिखा है- नेतन्याहू का चुनावी विज्ञापन: पुतिन, ट्रम्प और मोदी।
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू अभी तक इजरायल में सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले शख्स हैं। पिछले कुछ सालों से इजरायल के साथ भारत के रिश्ते काफी सुधरे हैं। पीएम मोदी ने जब इस साल लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, तो बेंजामिन नेतन्याहू सबसे पहले नेता थे जिन्होंने मोदी को बधाई दी थी।