सार
पिछले एक हफ्ते से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भयंकर संघर्ष जारी है, इसी बीच अमेरिका ने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है.
टेल अवीव: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका के प्रयास विफल हो गए हैं। इजरायल ने युद्ध विराम के लिए तैयार होने के अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया है कि हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। बेंजामिन नेतन्याहू ने यह रुख अमेरिका द्वारा 21 दिनों के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखे जाने के बाद स्पष्ट किया है.
अमेरिका और फ्रांस ने संयुक्त रूप से इजरायल के सामने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार नहीं, बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को हिजबुल्लाह पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने खुद यह जानकारी दी है। हाल ही में लेबनान में इजरायल के हवाई हमले में 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हुए थे। इसके बाद अमेरिका, यूरोपीय संघ और कई अरब देशों ने संयुक्त रूप से लेबनान-इजरायल सीमा पर 21 दिनों के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा था.
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा जारी संयुक्त बयान में युद्ध विराम की मांग की गई थी। इजरायल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने सेना से हिजबुल्लाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी करने का आह्वान किया था, जिसके बाद अमेरिका समेत कई देशों ने इजरायल से इजरायल-लेबनान सीमा पर युद्ध विराम के लिए तैयार रहने को कहा था.
पिछले एक हफ्ते से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भयंकर संघर्ष जारी है। हाल ही में, हिजबुल्लाह के संचार उपकरणों जैसे पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट होने से 40 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 3,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ईरान के मीडिया समेत कई लोगों ने इसके पीछे इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया था। इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट हमला किया। जवाबी कार्रवाई में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में लेबनान और अन्य जगहों पर कई लोग मारे गए और भारी नुकसान हुआ.