सार
इजराइल-हमास युद्ध में पिछले 15 महीनों में गाजा में लगभग 45,000 लोग मारे गए हैं, यानी औसतन 99 लोग प्रतिदिन। इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है, जिससे वहां भारी तबाही हुई है।
इंटरनेशनल डेस्क। इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध को सवा साल बीत चुके हैं। बावजूद इसके दोनों के बीच जंग थमती नजर नहीं आ रही है। इजराइल आए दिन गाजा के उन इलाकों को निशाना बना रहा है, जहां उसे हमास के आतंकियों के छुपे होने का शक है। इजराइली सेना द्वारा पिछले तीन दिन में गाजा के अलग-अलग इलाकों में किए गए हमले में 184 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।
15 महीने में इजराइल ने हर दिन मारे 99 लोग
गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइल ने पिछले 15 महीने की जंग में करीब 45000 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इस हिसाब से देखें तो अब तक 455 दिन में IDF ने हर रोज 99 लोगों की हत्या की है। बता दें कि इस युद्ध में इजराइल के भी 1500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 100 से अधिक अब भी हमास की कैद में हैं।
हर 1 शेयर पर होगा 97 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग से पहले ही गदर काट रहा ये Stock
कब और कैसे शुरू हुई जंग?
इजराइल-हमास के बीच इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को उस वक्त हुई जब गाजा की ओर से हमास के आतंकियों ने इजराइल की सीमा पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्ट पर हमला कर दिया। इस अटैक में हमास ने इजराइल के 1200 लोगों की जान ले ली, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया। बाद में इजराइल के पलटवार ने गाजा को खंडहर में तब्दील कर दिया। पूरे शहर में जहां तहां मलबे का ढेर और उजड़ी हुई इमारतें ही नजर आती हैं।
इजराइल की चेतावनी को नजरअंदाज करना पड़ा भारी
बता दें कि इजराइल के करीब 100 नागरिक अब भी हमास आतंकियों की कैद में हैं। अपने लोगों को छुड़ाने के लिए इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने हाल ही में हमास को कड़ी चेतावनी दी थी, जिसे उसने नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद इजराइली सेना ने बीते गुरुवार से गाजा में एयरस्ट्राइक शुरू की। यहां तक कि इजराइल ने नए साल यानी 1 जनवरी को भी गाजा पर अटैक किया था, जिसमें 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी। मृतकों में 1 महिला और 4 बच्चे शामिल थे।
ये भी देखें :
Gaza को खंडहर बनाने के बाद अब यहां बरपा Israel का कहर, जानें किसे तलाश रही IDF
कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब