पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर नसीराबाद के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए और लोग घायल हुए। हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली, जिसने इसे आजादी की लड़ाई बताया।

इस्लामाबाद। क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर रविवार को फिर हमला हुआ है। हमले के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन जब सिबी जिले के पास नसीराबाद के रबी इलाके से गुजर रही थी, तभी रेलवे ट्रैक पर एक जोरदार IED ब्लास्ट हुआ और ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। इस विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

जाफर एक्सप्रेस पर हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने ली है। बीआरजी ने दावा किया है कि इस हमले में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। बीआरजी का कहना है जब तक बलूचिस्तान को आजादी नहीं मिल जाती, इस तरह के हमले होते रहेंगे। वहीं, पाकिस्तान ने इन हमलों में किसी भी तरह की मौत की बात से इनकार किया है। पाकिस्तान का कहना है कि हमले के बाद मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। बता दें कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अब तक कई बार निशाना बनाया जा चुका है।

जाफर एक्सप्रेस पर कब-कब हुए हमले?

11 मार्च, 2025: बलूचिस्तान के माच इलाके में आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया था। इसके चलते कम से कम 6 सैन्यकर्मी मारे गए थे। 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था। इस क्षेत्र में सक्रिय एक अलगाववादी उग्रवादी समूह, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

18 जून, 2025: पाकिस्तान के जैकोबाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाके के चलते जाफर एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं।

11 अगस्त, 2025: बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट चलते जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के वक्त ट्रेन में 350 से ज्यादा यात्री सवार थे।

23 सितंबर, 2025: बलूचिस्तान के मस्तुंग के दश्त इलाके में एक विस्फोट के बाद जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। उसके कई डिब्बे पलट गए। इस घटना में कम से कम तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए थे।

7 अक्टूबर, 2025: पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में सुल्तानकोट के पास उस वक्त हमला हुआ, जब पटरी पर रखे गए बम फट गए। धमाका इतना तेज था कि ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह बलूच रिपब्लिक गार्ड्स ने ली थी।

1632 किलोमीटर का सफर 34 घंटे में पूरा करती है ट्रेन

बता दें कि जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान की डेली चलने वाली ट्रेन है। ये क्वेटा से पेशावर के बीच रोजाना चलती है। इन दोनों शहरों के बीच 1632 किलोमीटर की दूरी को ट्रेन करीब 34 घंटे में पूरा करती है।