सार

14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में पेरिस के लौवरे संग्रहालय में भोज दिया था। इस दौरान 'जय हो' गाना दो बार बजा। गाना सुनकर मैक्रॉन मंत्रमुग्ध नजर आए।

 

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13-14 जुलाई को फ्रांस की यात्रा (PM Modi France visit) की। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने उन्हें बैस्टिल डे (Bastille Day) के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। बैस्टिल डे को फ्रांस के नेशनल डे के रूप में भी मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए। मैक्रॉन ने पीएम मोदी के लिए पेरिस के प्रसिद्ध लौवरे संग्रहालय में प्राइवेट भोज दिया था। लौवर संग्रहालय में भोज के दौरान 'जय हो'गाना दो बार बजाया गया। इस दौरान इमैनुएल मैक्रॉन खुशी में टेबल बजाते नजर आए। गाना शुरू हुआ तो मैक्रॉन ने पहले चुटकी बजाई। इसके बाद उन्होंने टेबल बजाया मानों वह तबला हो। वह गाना सुनकर मंत्रमुग्ध नजर आए।

 

 

नरेंद्र मोदी के चलते लौवरे संग्रहालय का मेनू बदला

लौवरे संग्रहालय के ग्रेट हॉल में पीएम मोदी के लिए रात्रिभोज दिया गया था। इसमें फ्रांस की सरकार के मंत्री, बड़े उद्योगपति और कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों ने भाग लिया। लौवरे संग्रहालय के भोजन में फ्रांसीसी फूड होते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी के चलते इसमें बदलाव किया गया। भोज में भारतीय व्यंजन भी परोसे गए। पीएम मोदी शाकाहारी भोजन करते हैं। इसका ध्यान रखते हुए मेनू को विशेष रूप से शाकाहारी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शेयर किया खास वीडियो, कहा- 'भारत के योगदान को देता हूं सलामी'

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का गाना है 'जय हो'

बता दें कि 'जय हो' गाना फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का है। इसे ए.आर. रहमान ने म्यूजिक दिया था। इस गाने को अकादमी पुरस्कार मिला है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं फ्रांस में PM Modi के साथ डिनर करने वाले Ricky Kej? ट्वीट कर कहा- 'यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है'