सार

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब किसी जापानी पीएम पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी देश में कई नेताओं की हत्या हो चुकी है।

वाकायम: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक हमला उस समय हुआ जब वाकायामा शहर में जापानी पीएम अपना भाषण दे रहे थे। उनकी स्पीच के दौरान एक अज्ञात शख्स ने पाइप जैसी चीज उनकी तरफ फेंकी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पाइप बम था। हालांकि, हमले में फुमियो किशिदा को कोई नुकसान नहीं हुआ। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

जापान के सार्वजनिक मीडिया NHK ने बताया कि हमले के बाद पीएम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और इलाके को खाली कर दिया गया है।जापानी अधिकारियों के अनुसार किशिदा बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब जापान में किसी प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला हुआ हो। इससे पहले भी कई बारी जापानी पीएमम पर हमला हो चुका है.

मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री को चाकू मारा
04 नवंबर 1921 को टोक्यो में मेट्रो की यात्रा करने गए तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री ताकेशी हारा पर एक स्विचमैन ने चाकू से हमला कर दिया था। स्विचमैन को लगता था कि वो राष्ट्रवादी है और पीएम की हत्या करके उसने एकदम सही किया। हालांकि, उसे उम्रकैद की सजा हुई, लेकिन बाद में 13 साल की कैद के बाद वह रिहा हो गया।

ओशाची हमागुची को गोली मारी
14 नवंबर 1930 के दिन जापान के लॉयन प्रधानमंत्री कहे जाने वाले ओशाची हमागुची की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह टोक्यो स्टेशन के गेट से अंदर घुसे थे।वह ट्रेन पर चढ़ने वाले ही थे कि उन पर गोली चला दी। हालांकि, इस हमले में प्रधानमंत्री बच जरूर गए लेकिन इस दौरान लगी चोटों से वह कभी नहीं उबर पाए और आठ महीने बाद उनकी मृत्यु हो गई.

प्रधानमंत्री को 12 नौसैनिक अफसरों ने गोलियों से भूना
15 मई 1932 को जापान के प्रधानमंत्री इनुकाई सुयोसी को नौसेना के 12 अफसरों ने घेर कर गोलियों से भून दिया था। इस घटना से पूरा जापान दहल गया था। ये काम उन्होंने देश में तख्तापलट या अस्थिरता लाने के लिहाज से किया था।

शिंजो आबे की हत्या
8 जुलाई 2022 की शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले केसमय वह नारा शहर में एक रैली में भाषण दे रहे थे। जनसभा के दौरान ही हमलावर ने उन्हें आवाज दी और दो गोलियां दाग दीं।

यह भी पढ़ें-  जापान के PM के भाषण के दौरान बम धमाका, सुरक्षित हैं फूमियो किशिदा, पकड़ा गया संदिग्ध