सार
बच्चों के लिए टैल्कम पाउडर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ 2021 में एक व्यक्ति ने कैंसर होने का आरोप लगाया था।
हम जो टैल्कम पाउडर इस्तेमाल करते हैं, क्या वो सुरक्षित हैं? तीन साल पहले अमेरिका से एक डरावनी खबर आई थी। बच्चों के लिए टैल्कम पाउडर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ 2021 में एक व्यक्ति ने कैंसर होने का आरोप लगाया था। अब अमेरिकी कोर्ट ने उस व्यक्ति को मुआवजा देने का आदेश दिया है। 124 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर देने का फैसला सुनाया गया है। जॉनसन एंड जॉनसन टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल से मेसोथेलियोमा नाम का एक दुर्लभ कैंसर हुआ, यही आरोप पीड़ित ने लगाया था।
पीड़ित ने कोर्ट को बताया कि सालों से वो जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर इस्तेमाल कर रहा था और उसे साँस के जरिए अंदर लेने से उसे यह बीमारी हुई। मेसोथेलियोमा नाम के कैंसर का कारण एस्बेस्टस नाम का हानिकारक पदार्थ होता है। यह कैंसर फेफड़ों और शरीर के दूसरे अंगों की झिल्ली को प्रभावित करता है। पीड़ित के वकील ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जॉनसन एंड जॉनसन को एस्बेस्टस वाला उत्पाद जानबूझकर बेचने की सजा मिली है। 124 करोड़ रुपये मुआवजा देने के अलावा, कोर्ट ने कंपनी पर और सख्त कार्रवाई करने की भी सिफारिश की है।
कंपनी ने कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। जॉनसन एंड जॉनसन ने साफ किया है कि उनके उत्पाद सुरक्षित हैं और उनमें एस्बेस्टस नहीं है। यह मामला जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ चल रहे कई कानूनी मामलों में से एक है। कंपनी पर 62,000 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें ओवेरियन कैंसर और दूसरे महिलाओं से जुड़े कैंसर का आरोप लगाया गया है।