सार

पिछले हफ्ते बगदाद हवाईअड्डे पर छह रॉकेट दागे गए थे। इस हमले में मुख्य राष्ट्रीय एयरलाइन, इराकी एयरवेज से संबंधित दो कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट्स को नुकसान पहुंचा था। हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर आरोप लगाया गया है।

बगदाद। बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Bagdad international airport) को निशाना बनाकर किए गए एक रॉकेट हमले (Rocket Attack) के बाद रविवार से इराक जाने वाली उड़ानें एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दीं। इस बीच, इराकी अधिकारियों ने बताया कि रॉकेट हमले का क हमलावर पकड़ा जा चुका है। देश की प्रमुख विमानन कंपनी ‘कुवैत एयरवेज’ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण कुवैती नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के निर्देशों के आधार पर इराक के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।

छह रॉकेट से किया गया था हमला
बता दें कि पिछले हफ्ते बगदाद हवाईअड्डे पर छह रॉकेट दागे गए थे। इस हमले में मुख्य राष्ट्रीय एयरलाइन, इराकी एयरवेज से संबंधित दो कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट्स को नुकसान पहुंचा था। हमलों के लिए ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर आरोप लगाया गया है। इराकी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कथित तौर पर हवाईअड्डे पर हमले के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को उत्तरी प्रांत किरकुक के पास एक चौकी पर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, अधिकारियों ने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है। 

यह भी पढ़ें कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ सीक्रेट जगह पर हुए शिफ्ट, जानिए क्या है कारण

इराकी पीएम ने की थी प्रतिबंध न लगाने की अपील
इस हमले के बाद इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इराक की यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाने का आग्रह किया था। इराकी एयरवेज ने कहा था कि हमले से कोई असर नहीं हुआ है और उड़ानें जारी रहेंगी। इराक की सेना ने कहा कि उसने उत्तरी प्रांत दियाला में घात लगाकर हमला करने के संदेह में इस्लामिक स्टेट समूह के 9 आतंकवादियों को मार गिराया। बंदूकधारियों ने सेना के बैरक में तड़के धावा बोल दिया और 11 सैनिकों की हत्या कर दी। हमले के वक्त सैनिक अंदर सो रहे थे। इराकी सेना के अनुसार, तीन एफ -16 लड़ाकू विमानों के हवाई हमलों में ये आतंकवादी मारे गए, जबकि स्लीपर सेल को जड़ से खत्म करने के लिए और अधिक अभियानों की योजना बनाई गई है। इराक में आईएस से जुड़े हमलों में तेजी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें अमेरिका में बम चक्रवात का कहर: कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित, 4500 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, 7 करोड़ लोग प्रभावित