सार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हबीबुल्लाह की हत्या कर दी। वह लश्कर-ए-तैयबा में आतंकियों की भर्ती करता था।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी और इसके लिए नए आतंकियों की भर्ती करने वाला हबीबुल्लाह मारा गया है। उसे भोला खान या खान बाबा के नाम से भी जाना जाता था। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में अज्ञात हमलावरों ने उसपर हमला किया। हमलावरों ने हबीबुल्लाह को कई गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।

दरअसल, पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गईं हैं। आतंकियों को अज्ञात हमलावरों द्वारा चुन-चुनकर मारा जा रहा है। हाल के महीने में पाकिस्तान में 20 से अधिक हाई-प्रोफाइल आतंकवादियों को मार डाला गया है।

हबीबुल्लाह करता था नए आतंकियों की भर्ती

हबीबुल्लाह कुख्यात आतंकी था। वह लश्कर-ए-तैयबा में नए आतंकियों की भर्ती करता था। रविवार शाम को उसपर हलमा हुआ। रविवार को ही भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को अज्ञात हमलावरों द्वारा जहर देने का मामला सामने आया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ सप्ताह पहले कराची में आतंकी अदनान अहमद की हत्या की गई थी। वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी था।

चर्चा में है टैंक जिला

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा का टैंक जिला एक सप्ताह में दूसरी बार चर्चा में है। इससे पहले 15 दिसंबर को टैंक में स्थित क्षेत्रीय पुलिस मुख्यालय और एक चौकी को निशाना बनाते हुए आतंकी हमले किए गए थे। इसके चलते पांच पुलिस अधिकारियों की मौत हुई थी। 

यह भी पढ़ें- कराची के हॉस्पिटल में भर्ती है दाऊद इब्राहिम, सुरक्षा की है कड़ी व्यवस्था, मुंबई पुलिस रिश्तेदारों से ले रही जानकारी

आतंकियों ने टैंक जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया था, जिसमें मौके पर तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई और तीन अन्य घायल हो गए। चार आतंकवादी भी मारे गए थे। एक आतंकवादी ने मुख्य प्रवेश द्वार पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। अन्य आतंकियों ने परिसर पर धावा बोला था। हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकवादी समूह अंसारुल जिहाद ने ली थी।

यह भी पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश ! D-कंपनी में हड़कंप