सार
लेबनान पेजर्स धमाके की वायरल वीडियो। लेबनान में 17 सितंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर के 3 बजकर 45 मिनट में शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ हजारों पेजर्स फटने से चारो-तरफ अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि लेबनान में बड़ी संख्या में पेजर का इस्तेमाल बात करने के लिए किया जाता है। ब्लास्ट से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हम आपकों भी इनमें से कई वीडियो से रू-ब-रू कराएंगे, जिन्हें देखकर आप का दिल भी थम जाएगा।
लेबनान में सड़कों लेकर मॉल में धमाके के नजारें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुके हैं। इसी तरह एक क्लिप किसी स्थानीय मॉल का है। जहां एक आदमी सब्जी खरीदते रहता है। तभी उसके पॉकेट में रखा पेजर्स ब्लास्ट कर जाता है। इसके साथ आस-पास खड़े लोग डर के मारे भागने लग जाते हैं। इसी तरह एक अन्य वीडियो में किसी सुपर मार्केट के अंदर कैश काउंटर के पास एक आदमी कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाते रहता है। तभी वो अपने पॉकेट से पेजर को चेक करने के लिए बाहर निकलता है। तभी अचानक से जोरदार ब्लास्ट हो जाता है। इससे वहां मौजूद महिलाएं काफी डर जाती हैं।
पेजर्स धमाके से जुड़े वीडियो में खौफनाक मंजर
पेजर्स धमाके से जुड़े एक वीडियो दो लोग घायल अवस्था में सड़क के किनारे मौजूद रहते हैं। इनमें से एक आदमी को दो लोग जमीन पर लेटा कर रखे हुए रहते हैं। वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को पकड़ कर कार में बैठाते हैं। वहीं चौथे क्लिप में एक आदमी फुटपाथ पर खून से लतपथ बैठा हुआ है। उसने अपनी मुंह को कपड़े से ढाका हुआ है, क्योंकि उसमें से लगातार खून बह रहा है।
हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने दी चेतावनी
लेबनान में हुए भयनाक हमले के बाद खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि वही पेजर्स ज्यादा फटे है, जिन्हें हिजबुल्ला के लड़ाके इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने बाकी लोगों को सेलफोन से दूरी रखने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि इजरायल इसका इस्तेमाल हमारे लोगों को ट्रैक करके हमला करने की कोशिश करेगा। बता दें कि गाजा इजरायल के बीच जारी जंग में हिजबुल्ला हमास के लोगों को साथ दे रहा है।
ये भी पढ़ें: पेजर्स धमाके से दहला लेबनान, 8 की मौत, 2800 घायल, Video में देखें खौफनाक मंजर