सार

लास एंजिल्स के चर्च ने यौन शोषण के 1353 पीड़ितों को 7396 करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह दशकों पुराने मामलों में दिया जाने वाला सबसे बड़ा मुआवजा है।

लास एंजिल्स: पादरियों द्वारा यौन शोषण के शिकार लोगों को भारी भरकम मुआवजा देने का फैसला लास एंजिल्स के चर्च ने किया है। 1353 शिकायतकर्ताओं को 880 मिलियन डॉलर (करीब 7396 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। आर्चबिशप जोस एच. गोमेज़ ने बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि यह मुआवजा यौन शोषण के पीड़ितों के लिए थोड़ी राहत लेकर आएगा।

यह दशकों पुराने यौन शोषण मामलों में दिया जाने वाला सबसे बड़ा मुआवजा है। कैलिफ़ोर्निया में कानून में बदलाव के बाद, जिसके तहत नाबालिगों के साथ हुए यौन शोषण के पुराने मामलों में भी केस दर्ज किया जा सकता है, 1353 लोगों ने लास एंजिल्स चर्च में शिकायत दर्ज कराई थी।

कैलिफ़ोर्निया के इस कानून के बाद कई कैथोलिक चर्च दिवालिया होने की कगार पर हैं। ऐसे में लास एंजिल्स चर्च का यह फैसला अहम है। सैन फ्रांसिस्को, ओकलैंड और सैन डिएगो के चर्च पहले ही दिवालिया होने की अर्जी दाखिल कर चुके हैं। लास एंजिल्स चर्च ने दिवालिया होने की अर्जी दाखिल किए बिना ही यह मुआवजा देने का फैसला किया है। आर्चबिशप जोस एच. गोमेज़ ने बताया कि यह पैसा चर्च के रिजर्व फंड, निवेश और कुछ अन्य धार्मिक संस्थानों से चंदे के रूप में इकट्ठा किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि चर्च के सामाजिक कार्यों पर इस मुआवजे का असर नहीं पड़ेगा। बुधवार को वकीलों के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्चबिशप ने यह जानकारी दी। चर्च का कहना है कि यह कदम दशकों से चुपचाप अपमान और दर्द सह रहे लोगों को न्याय दिलाने की कोशिश का हिस्सा है।