सार
थाईलैंड की एक महिला के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में शायद ही उसने सोचा हो। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 59 वर्षीय महिला बीते कुछ हफ्तों से बंद नाक से परेशान थी।
थाईलैंड। थाईलैंड की एक महिला के साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में शायद ही उसने सोचा हो। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 59 वर्षीय महिला बीते कुछ हफ्तों से बंद नाक से परेशान थी। उसके नाक में तेज दर्द हो रहा था, तभी एक दिन उसके नाक से खून गिरने लगा और उसी वक्त नाक में से कुछ कीड़े भी निकलकर बाहर आ गए। इस बात का पता चलता ही वो तोड़कर डॉक्टर के पास गई । थाईलैंड के चियांग माई के नाकोर्नपिंग अस्पताल जाने बाद डॉ. पेटीमोन थानचाइखान ने उसके एक्स-रे की जांच की, तभी उन्हें नाकों के अंदर सैकड़ों कीड़े छटपटा रहे थे।
डॉक्टरों ने महिला का इलाज करना शुरू किया, जिसके बाद सारे कीड़ों को बाहर निकाला गया। इसके बाद महिला की हालत में सुधार देखने को मिला। डॉक्टर ने बताया कि अगर कीड़ों को सही समय में नहीं निकाला जाता तो ये नाक के रास्ते दिमाग या उसके आस-पास के हिस्सों में पहुंच जाते। वहीं महिला थाईलैंड के जिस क्षेत्र में रहती है, वहां के लोगों में कथित तौर पर एलर्जी और राइनाइटिस सहित दूसरे तरह के सांस संबंधी बीमारी देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें: बाढ़ में डूबी हुई पुल से टकरा गई नाव, एक झटके में तबाह हो गई जिंदगी, देखें खतरनाक वीडियो
अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी
चियांग माई के नाकोर्नपिंग अस्पताल प्रशासन ने महिला की बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि हमने शुरू में सोचा कि शायद नाक में PM 2.5 धूल के कारण नाक में दिक्कत आ रही होगी, लेकिन जब एंडोस्कोपी किया गया तो पता चला कि नाक के अंदर 100 से ज्यादा कीड़े है। फिलहाल पीड़ित महिला का साइनसाइटिस का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: जानें ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान में बिरयानी को लेकर दो गुटों में हुई लड़ाई? वीडियो देख चौंक उठेंगे आप