सार
पीओके में रविवार को वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में पंजाब की प्रांतीय सरकार ने चुनाव में जमकर हेराफेरी की है। पीओके चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। बीते दिनों पीओके में हुए चुनाव के नतीजों को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने धांधली का आरोप लगाया है। पार्टी की नेता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट कर कहा कि इस चुनाव में पंजाब की प्रांतीय सरकार ने चुनाव में जमकर हेराफेरी की है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है।
मरियम नवाज ने कहा कि पार्टी इस धांधली को लेकर जल्द बड़ा अभियान छेडेंगी। कहा कि पीओके चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है। पार्टी धांधली के खिलाफ अदालत जाने और विरोध अभियान चलाएगी।
पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘मैंने चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं किया है और करूंगी भी नहीं...मैंने न तो 2018 के आम चुनाव के नतीजे स्वीकार किए थे और न ही इस नकली सरकार को...पीएमएल-एन जल्द ही चुनावों में इस शर्मनाक धांधली पर एक रणनीति की घोषणा करेगा।‘
आजादी का नारा लगता वीडियो किया शेयर
मरियम नवाज ने वीडियो ट्वीट में लिखा, ‘आज पीटीआई की फर्जी जीत के पहले दिन कश्मीर में पहली बार ‘स्वतंत्र कश्मीर‘ का नारा लगा। जब आप लोगों के वोट लूटते हैं, उन पर अत्याचार करते हैं, तो ऐसी ही घटनाएं सामने आती हैं...इस वीडियो में लोग आजाद कश्मीर का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं।‘
उन्होंने एक अन्य ट्वीट दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें पोलिंग बूथ पर कुछ लोग बैठे हैं। उन्होंने बताया कि शेख सोली प्राइमरी स्कूल में पोलिंग स्टाफ पीटीआई के लिए बैलेट पेपर में हेराफेरी कर रहे हैं।
पीओके में रविवार को पड़े थे वोट, नतीजे इमरान के पक्ष में आए
पीओके में रविवार को वोटिंग हुई थी। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के नेतृ्त्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है। बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी को 9 सीटें और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को छह सीटों पर जीत मिली है।
यह भी पढ़ें: