सार

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है। कौन थे ये हत्यारे इस बात का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। हत्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। हमलावरों ने मसूद उस्मानी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। पुलिस को अब एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसके जरिए हत्याराों की पहचान कर तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

अचानक हुए हमले में मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका ड्राइवर गोली लगने से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

सीसीटीवी फुटेज से कर रही छानबीन 
मौलवी मसूद रहमान उस्मानी की हत्या के पीछे का मकसद फिलहाल आतंकवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस हत्या का फिलहाल एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान कर पुलिस आगे की दिशा में कार्रवाई करने का प्रय़ास किया दजा रहा है। 

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने घटना के बाद से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। इस्लामाबाद में तमाम देशों की एंबेसी से अपने देश के नागरिकों को प्रभावित क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी गई है। 

मौलाना मसूद रहमान उस्मानी सुन्नी उलेमा परिषद में उप सचिव था। पाकिस्तान की सिपाह-ए-सहाबा संस्था को गैरकानूनी घोषित करने के बाद से यह परिषद अस्तित्व में आई थी। 

देखें वीडियो