Mass Stabbing In US: अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी की खौफनाक घटना सामने आई है। इस बार यह हमला मिशिगन राज्य के ट्रैवर्स सिटी के पास स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में हुआ। इस घटना में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Mass Stabbing In US: अमेरिका के मिशिगन राज्य में शनिवार शाम को एक वॉलमार्ट स्टोर में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना ट्रैवर्स सिटी में हुई। इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 6 की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

सभी 11 घायल ट्रैवर्स सिटी के मुनसन मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से 6 लोगों की हालत बेहद नाजुक है, जबकि बाकी 5 की हालत गंभीर बताई गई है। अस्पताल प्रशासन ने पीड़ितों के उपचार के लिए विशेष व्यवस्था की है और लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

“सबकुछ बहुत डरावना था”

घटना के समय वॉलमार्ट के बाहर मौजूद हॉनर क्षेत्र की निवासी 36 वर्षीय टिफनी डिफेल ने बताया, "मैं अपनी बहन के साथ पार्किंग में थी, तभी अचानक अंदर अफरातफरी मच गई। ऐसा नजारा आपने फिल्मों में देखा होगा, लेकिन जब यह आपके सामने होता है तो बहुत डरावना लगता है।"

यह भी पढ़ें: TikTok स्टार सुमैरा राजपूत की संदिग्ध मौत, जबरन निकाह का दबाव, मना करने पर जहर खिलाया

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने अभी तक हमले के पीछे की मंशा का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जांच एजेंसियां सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और लोगों से पूछताछ कर रही हैं। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।