Pakistan Rain Flood: पाकिस्तान में जून के आखिरी हफ्ते से हो रही भारी बारिश ने अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है, जिसमें करीब 100 बच्चे भी शामिल हैं। भारी बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं और सड़कों पर जलभराव हो गया है।

Pakistan Rain Flood: पाकिस्तान में इस साल मानसून की बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है। जून के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई बारिश अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है, जिनमें करीब 100 बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी पाकिस्तान के NDMA के हवाले से जियो टीवी ने दी।

पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी

लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है कि कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, सड़कों पर पानी भर गया है और हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है। खराब मौसम और पानी भरे रास्तों के कारण काम में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

Scroll to load tweet…

अब तक 560 लोग घायल

पाकिस्तान में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 560 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें 182 बच्चे भी शामिल हैं। कई इलाकों में तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा। रावलपिंडी में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी। पानी घरों, सड़कों और बाजारों में घुस गया, और कई मोहल्ले पूरी तरह जलमग्न हो गए। जल स्तर इतना बढ़ गया कि कुछ जगहों पर पानी छतों तक पहुंच गया। लोगों को जान बचाने के लिए घर खाली करने पड़े।

यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान: नागिरकों की सुरक्षा को लेकर उठाया बड़ा कदम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सैन्य काफिले में तबदील

फैसलाबाद में भी हालत गंभीर

फैसलाबाद में भी फिलहाल हालात गंभीर बने हुए हैं। केवल दो दिनों में यहां 11 लोगों की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इनमें ज्यादातर मौतें मकान गिरने की वजह से हुईं है। इस बीच, यूएन न्यूज की एक ताजा रिपोर्ट ने और चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे पहाड़ी इलाकों में ग्लेशियर झीलों के फटने का खतरा बना हुआ है। अगर ऐसा कुछ होता है तो इन इलाकों में भयानक बाढ़ आ सकती है।