सार

न्यूयॉर्क सिटी में सुरक्षा की वजह से सरकारी उपकरणों पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले रूस ने सरकारी कार्यों में एप्पल के उपकरणों के प्रयोग पर बैन लगाया था।

 

TikTok Ban New York. न्यूयार्क सिटी ने सरकारी डिवाइसेस में टिकटॉक के उपयोग पर बैन लगा दिया है। शॉर्ट वीडियो एप पर यह प्रतिबंध सुरक्षा कारणों की वजह से लगाया गया है। आरोप है कि यह ऐप न सिर्फ आपराधिक साजिश रचने के काम में आ रहा है बल्कि इराकियों के ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क से भी जुड़े होने का संदेह जताया गया है। कुछ दिन पहले ही रूस ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकारी कामकाज के लिए एप्पल के डिवाइसों पर बैन लगा दिया था।

15 करोड़ अमेरिकी करते हैं टिकटॉक का उपयोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी में 150 मिलियन यानि 15 करोड़ लोग टिकटॉक ऐप का उपयोग करते हैं। यह ऐप चीन की सबसे बड़ी टेक कंपनी बाइट डांस का प्रोडक्ट है। टिकटॉक को लेकर अमेरिका में काफी समय से बैन की डिमांड की जा रही है क्योंकि माना जा रहा है कि यह ऐप चाइनीज सरकार के मंसूबे के अनुसार काम कर रहा है। न्यूयार्क सिटी के मेयर ने कहा है कि यह ऐप शहर के टेक्नीकल नेटवर्क की सुरक्षा के लिए खतरा है।

30 दिन में ऐप डिलीट किया जाएगा

न्यूयॉर्क सिटी की एजेंसियां अगले 30 दिनों में ऐप को पूरी तरह से रिमूव कर देंगे। इसके बाद सरकारी कर्मचारी एप को एसेस नहीं कर पाएंगे। न्यूयार्क स्टेट ने पहले ही राज्य द्वारा जारी मोबाइल डिवाइसों से एप को बैन कर दिया है। वहीं टिकटॉक ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यूएस के यूजर्स का डाटा कभी भी चीन सरकार के साथ शेयर नहीं किया है और आगे भी शेयर नहीं करेंगे। कंपनी का दावा है कि वह यूजर्स की प्राइवेसी के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं और कई कदम भी उठाए गए हैं।

टिकटॉक से सुरक्षा को खतरा है

अमेरिका के टॉप सिक्योरिटी अधिकारियों जिसमें एफबीआई, सीआईए भी शामिल है, ने कहा है कि टिकटॉक सुरक्षा के लिए खतरा है। अधिकारियों ने कहा है कि टिकटॉक करोड़ों डिवाइस के सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करता और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें

चाइनीज अधिकारियों पर हमले से चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर मंडराया खतरा- रिपोर्ट