सार

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति ने मुलाकात की। यह मुलाकात काफी लंबी चली।

नई दिल्ली/मास्को. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की। यह मुलाकात काफी लंबी चली। दोनों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मास्को में चली। दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी पर दोनों ने आपसी सहमति भी जताई।

 

भारतीय दूतावास ने इस बैठक पर कहा कि यह चर्चा द्विपक्षीय और रीजिनल मुद्दों पर हुई। हालांकि किसी तरह की इससे ज्यादा जानकारी दूतावास की तरफ से नहीं दी गई है। बता दें, अजीत डोभाल दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को रूस पहुंचे हैं।