Operation Sindoor Pakistan Navy Exposed: ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया था। यहीं वजह है कि पाकिस्तान ने कराची से युद्धपोत हटाकर कमर्शियल पोर्ट और ईरान बॉर्डर पर भेजे दिए थे।

Operation Sindoor India Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने कैसे पाकिस्तान के होश उड़ाए हैं ये बात तो हम सभी जानते हैं। अब इस ऑपरेशन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। जब पाकिस्तान की सेना पर भारतीय सेना ने हमला किया तो उस वक्त पाकिस्तानी नौसेना भाग खड़ी हुई थी। तस्वीरों से ये साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने न सिर्फ कराची से युद्धपोत हटा लिए थे, बल्कि कॉमर्शियल टर्मिनलों में उन्हें शिफ्ट किया गया था या फिर ईरान के बॉर्डर की तरफ भेज दिया था। पाकिस्तानी सेना और नेताओं अबतक जो दावे अपनी जीत के कर रहे थे, उसकी पोल खुलकर रख दी है।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान पर पैनी नजर बनाए हुए है अमेरिका, विदेश मंत्री मार्को रुबिया ने दी चेतावनी

सैटेलाइट से सामने आई तस्वीरों में ये साफ उभरकर सामने आ रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान ने अपने फ्रंटलाईन युद्धपोत को कराची से करीब 100 किलोमीटर दूर भेज दिया था। पाकिस्तान को ये लग रहा था कि भारत कराची बंदरगाह पर हमला करने वाला है। वायरल हो रही तस्वीरों में ऐसा दिख रहा है कि कुछ खास जहाजों को कराची के कार्गो पोर्ट में खड़ा कर दिया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैटलाइट की तस्वीरों ने पाकिस्तान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। कराची नेवल बेस से पाकिस्तान के सारे युद्धपोत उस वक्त गायब थे। उन्हें कमर्शियल कार्गो पोर्ट में दिखा गया था। वहीं, दूसरी जहाज को शहर के दूसरे कार्गो टर्मिनल में सेट किया गया था।

ये भी पढ़ें- रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार चीन पर अमेरिका क्यों पड़ा नरम? ट्रंप के नेता ने बताई वजह

भारत के हमले से घबराया था पाकिस्तान

इन तस्वीरों से ये चीज साबित होती है कि पाकिस्तान भारत की जवाबी हमले से पूरी तरह घबरा गया था और उसने ये कदम उठाया। जानकारी के लिए बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था। 6 से 7 मई की रात भारत ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब में आतंकी ठिकानों पर जमकर हमला किया था। सैटेलाइट से जो तस्वीरें सामने आ रही है वो 8 मई की बताई जा रही है।