मैड्रिड. चीन और इटली के बाद अब स्पेन कोरोना वायरस का नया केंद्र बन गया है। यहां अब तक 5138 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 24 घंटे में 769 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कुल मौतों की बात करें तो स्पेन ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, पूरी दुनिया की बात करें तो अभी इटली से पीछे है। लेकिन सवाल ये है कि स्पेन से कहां चूक हुई। क्या वह इटली और चीन से सबक नहीं ले पाया। अब इन गलतियों की सजा पूरा देश उठा रहा है। 4.6 करोड़ आबादी वाले स्पेन में कोरोना से पहली मौत 3 मार्च को हुई थी। इसके 23 दिन में ही स्थिति भयावह हो गई।