नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण का असर और तेज होता जा रहा है। दुनिया के 195 देशों में अब तक 4 लाख 71 हजार 820 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे अब तक 21,200 लोगों की जान जा चुकी है। मौत के बढ़ते मामलों इटली और स्पेन चीन से आगे निकल चुके हैं। चीन में जहां अब तक 3287 लोगों की मौत हुई है। वहीं स्पेन में 3647 तो इटली में 7503 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। देश दुनिया के तमाम दिग्गज भी कोरोना के चपेटे में आए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स समेत कई वीवीआईपी शामिल हैं। हंगरी में एक सीनियर ब्रिटिश राजनयिक स्टीवन डिक की कोरोनोवायरस से मौत हो गई। वे 37 साल के थे। वे बुडापेस्ट में ब्रिटिश दूतावास के मिशन के उप प्रमुख थे। उनकी मंगलवार को मौत हो गई थी। यहां अब तक 465 लोगों की मौत हुई है।