बीजिंग. दुनिया के 199 देश ऐसे हैं, जो कोराना वायरस के संकट से जूझ रहे हैं। वहीं चीन, जहां से यह वायरस दुनियाभर में फैला, में स्थिति अब काबू में है। यहां हर रोज 100 से कम मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले 2 महीने तक चीन ने विकट परिस्थितियों का सामना किया। लेकिन अदृश्य दुश्मन को हराने में चीन के मेडिकल स्टाफ की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। यहां मेडिकल स्टाफ ने हर परिस्थिति का सामना करते हुए डट कर खड़े रहे। अब चीन के वुहान में भी स्थिति सामान्य हो रही है। वुहान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित था। चीन में अब तक 3305 लोगों की मौत हुई है। यहां दूसरी जगहों से तैनात ज्यादातर मेडिकल टीमें अब लौट रही हैं। हाल ही में यहां 43 सदस्यों वाली मेडिकल टीम अन्हुई प्रांत में लौटी। ये सभी हेफई में तैनात थे और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। हाल ही में ये सभी कैमरे के सामने आए तो उस वक्त किसी के चेहरे पर जीत की खुशी थी, तो कोई उन संकट के पलों को याद कर रो रहा था। साथ ही इन लोगों ने अपनी इच्छाएं भी व्यक्त कीं।