नई दिल्ली. फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को प्रधानमंत्री चुना है। साथ ही वह न सिर्फ देश की बल्कि दुनिया के इतिहास में सबसे कम उम्र प्रधानमंत्री बन गई हैं। मरीन ने रविवार को हुए मतदान में जीत हासिल कर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। फिनलैंड के सबसे बड़े समाचार पत्र हेलसिंगिन सनोमैट और इल्ता-सनोमैट के अनुसार, मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं।