नई दिल्ली. देश की सरहद के उस पार पाकिस्तान देश में भी जिंदगियां बसती हैं, कई खानदान ऐसे भी हैं जिनकी जड़ें भारत में हैं। ऐसे ही एक बूढ़े भाई-बहन करीब 72 साल बाद एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए मिले हैं। फेसबुक ने चार साल की उम्र में 1947 के बंटवारे में बिछड़ी अपनी बहन से भाई को मिलवा दिया। इसमें सरकार, नेता और किसी तीसरे शख्स का कोई दखल नहीं है। बरसों बाद भारत के राजस्थान में रहा भाई और पाकिस्तान के रावलपिंडी में रह रही बहन एक-दूसरे को देख रो पड़े। किसी की भी आंखों में आंसू ला देने वाली ये कहानी अब वायरल हो रही है। आइए हम आपको बताते हैं कि ये मामला कैसे सामने आया.......