एलन मस्क ने की भारतीय चुनाव प्रणाली की तारीफ, इस बात से हुए प्रभावितएलन मस्क ने भारत की चुनाव प्रणाली की तेज़ी की सराहना की, जिसने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की, जबकि कैलिफ़ोर्निया अभी भी गिनती कर रहा है। मस्क ने इस उपलब्धि को एक्स पर साझा किया और अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए।