'लाल किले से कश्मीर तक हमने हमले किया' पाकिस्तानी मंत्री ने आखिरकार कबूला अपना जुर्म!

दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान की ओर से एक शर्मनाक बयान सामने आया है। पाक की ओर से आए इस बयान को लेकर जमकर आलोचना हो रही है और कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। यह बयान चौधरी अनवर उल हक ने दिया है। 

Share this Video

हाल में ही पाकिस्तान के POJK के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने एक बयान देकर सनसनी फैला दी। उन्होंने कहा कि हमने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक हमले किए हैं। साथ में उन्होंने यह भी बोला कि अगर भारत बलूचिस्तान में खून बहाएगा तो हम भी दिल्ली में घुसकर हमला करेंगे और हमारे बहादुरों ने हमले किए भी हैं। तो इस तरह से रेड फोर्ट हमले की जिम्मेदारी लेने वाली स्वीकृति पहली बार सामने आई है। जिस तरह से पाकिस्तान में घटनाक्रम चल रहे हैं और भारत सरकार ने इस हमले को टेरर अटैक घोषित किया है उससे यह संभावना बन रही की आने वाले समय में दोनों देश के बीच में एक स्मॉल स्केल वार, फुल वार, सर्जिकल स्ट्राइक, अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयास या अन्य कोई बड़ी घटना हो सकती है। फिलहाल इस बयान और आने वाले दिनों में होने वाली प्रतिक्रिया का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया। 

Related Video