डंपलिंग के दीवाने! साइकिलों ने रोक दिया शहर, जानिए कैसे?चीन के कैफेंग शहर में डंपलिंग सूप खाने हज़ारों लोग साइकिल से निकल पड़े, जिससे शहर में जाम लग गया। यह ट्रेंड झेंगझाउ के छात्रों ने शुरू किया था, जो रात में 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर कैफेंग पहुँचे।