पाक सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान पर सवाल के बाद महिला पत्रकार को आंख मारी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने खान को मानसिक रोगी बताते हुए उन पर सेना के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप भी लगाया।

इस्लामाबाद: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में पाक सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और प्रवक्ता का महिला पत्रकार को आंख मारना विवादों में घिर गया है। पाक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार अब्स्सा कोमल को आंख मारी। यह घटना जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में एक सवाल का जवाब देने के बाद हुई।

पत्रकार का सवाल इमरान खान के खिलाफ पाक सरकार के आरोपों के बारे में था। उन्होंने पूछा कि क्या सेना और सरकार इमरान खान पर लगाए गए आरोपों, जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, देशद्रोही और भारत की कठपुतली, पर कायम हैं या भविष्य में किसी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। इसके जवाब में वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसमें यह भी जोड़ लें कि इमरान खान एक मानसिक रोगी हैं। यह कहने के बाद वह मुस्कुराए और सवाल पूछने वाली पत्रकार को आंख मार दी।

उनकी इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है और यह एक बड़ी बहस का मुद्दा बन गया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह सब कैमरे के सामने खुलेआम हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो गया है और प्रधानमंत्री सिर्फ एक कठपुतली हैं।

अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि इमरान खान एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति हैं और सेना के खिलाफ जहर फैला रहे हैं। चौधरी ने आरोप लगाया कि खान जेल में आने वाले मुलाकातियों का इस्तेमाल सेना के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खान सेना के प्रति दुश्मनी भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना और जनता के बीच कोई फूट नहीं डालने दी जाएगी। उन्होंने सेना के उस आरोप को भी दोहराया कि 9 मई, 2023 को रावलपिंडी में मुख्यालय सहित सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों के पीछे खान का ही हाथ था।

Scroll to load tweet…