सार

थोड़ी देर में पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होने वाली है। इस दौरान हंगामे की भी आशंका है। हंगामे के बाद वोटिंग हो सकती है। जानकारी मिल रही है कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सत्र की अध्यक्षता नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर करेंगे। 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली में इमरान (Imran Khan) खान की पार्टी को बहुतम साबित करना है। इससे पहले इमरान खान ने एक बार फिर से धार्मिक कार्ड खेल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इमाम हुसैन को याद किया और लिखा- कर्बला में इमाम हुसैन, उनकी फैमिली और अनुयायियों ने सच और झूठ के बीच अंतर दिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया था। आज हम झूठ और देशद्रोह के खिलाफ सच्चाई और देशभक्ति के लिए लड़ रहे हैं। इसके साथ ही इमरान खान ने मास्टरस्ट्रोक चलते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर (Chaudhry Muhammad Sarwar) की छुट्टी कर दी है।

एक ही दिन सेमीफाइनल और फाइनल भी
आज का दिन इमरान खान सरकार के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। सियासत के इस पिच पर उन्हें एक ही दिन में सेमीफाइनल भी खेलना है और फाइनल भी। नेशनल असेंबली में तो उन्हें अपना बहुमत सिद्ध ही करना है, वहीं पंजाब प्रांत में भी बहुमत साबित करना है। शुक्रवार को पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार का इस्तीफा मंजूर किया गया था तो आज बहुमत का दिन है। 

इसे भी पढ़ें-इमरान को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं, अपने ही इस बयान पर घिरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

क्या है पंजाब प्रांत का सियासी गणित

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की बात करें में यहां सीटों की संख्या 371 हैं। बहुमत के लिए इमरान सरकार को 186 सदस्यों का समर्थन चाहिए। इमरान सरकार की सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि इन नेताओं ने बगावत की है, वे विपक्ष के पाले में जाने का ऐलान कर चुके हैं। PML-N नेता हमजा शाहबाज विपक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, जिन्हें जहांगीर तारीन गुट का भी समर्थन है। दूसरी तरफ इमरान की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायदे के नेता चौधरी परवेज इलाही इस पद पर लड़ाई लड़ रहे हैं। इलाही विधानसभा अध्यक्ष भी हैं।

इसे भी पढ़ें-मरियम शरीफ ने की प्रधानमंत्री इमरान खान को अरेस्ट करने की मांग, भीड़ को उकसाने और देशद्रोह का लगाया आरोप

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

वहीं दूसरी तरफ आशंका जताई जा रही है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर हिंसा भी भड़क सकती है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। असेंबली के चारों ओर फोर्स की तैनाती है। बाहर इमरान खान और विपक्षी समर्थक जुट गए हैं। इमरान खान के घर के बाहर भी रेंजर लगाए गए हैं। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है।

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, पूर्व क्रिकेटर ने कहा-लास्ट बॉल तक खेलेंगे

इसे भी पढ़ें-लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला, गार्ड घायल, इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता पर आरोप