पाकिस्तान में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है। 

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान व अन्य की गिरफ्तारी की मांग की है। मरियम नवाज ने कहा कि उनके पिता व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इमरान खान के भड़काऊ बयान की वजह से हमला हुआ। प्रधानमंत्री इमरान खान लोगों को भड़का और उकसा रहे हैं। मरियम ने कहा कि इमरान खान को उकसाने और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

अविश्वास के पहले इमरान खान ने लोगों से की अपील

इससे पहले, नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव से पहले, प्रधान मंत्री इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का भी आह्वान किया था। इमरान खान का आरोप है कि विदेशी ताकतें उनको पद से हटाने के लिए सक्रिय हैं। विपक्ष के नेता विदेशी हाथों की कठपुतली बन चुके हैं और इस मुहिम में वह अमेरिका जैसे देश की साजिश में शामिल हैं। इमरान खान ने लोगों से, विशेषकर युवाओं से अपील की कि वह शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करें। 

मरियम ने इमरान पर लगाया आरोप

ट्विटर पर मरियम ने लिखा कि पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा करते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे फेंक दिया जाना चाहिए। इस साजिश में आईके (इमरान खान) शामिल हैं। इमरान खान को उकसाने और देशद्रोह के लिए बुक किया जाना चाहिए। इंशाअल्लाह. इनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।

तीन कठपुतलियों का किया था जिक्र

इमरान खान ने शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष आसिफ जरदारी और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को तीन कठपुतली बीते दिनों बताया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लाइफ सपोर्ट मशीन में कौन लाया? ये तीन कठपुतली 30 साल से देश पर राज कर रहे थे, हमें इस हालत में पहुंचाने के बाद अब हमें अमेरिका के गुलाम बनने के लिए कह रहे हैं। इमरान खान ने कहा, 'वे हमेशा अमेरिका के गुलाम रहेंगे और आप सभी को अमेरिका का गुलाम बना देंगे। उन्होंने लोगों, विशेषकर युवाओं से उनके खिलाफ विपक्ष के कदम के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त करने के लिए सड़कों पर आने का आग्रह किया।

यहभीपढ़ें:

दक्षिणकोरिया, भारतऔरबरखादत्त...पाकिस्तानकीजनताकोसंबोधितकरतेइमरानखाननेकियाकईबड़ीबातोंकाजिक्र

राष्ट्रकोसंबोधितकरतेभावुकहुएइमरान, बोले-जिसपाकिस्तानकीतरक्कीलोगदेखनेआतेथे, उसकीबर्बादीभीदेखी

PMO मेंसीधीएंट्रीपानेवालीकौनहैफराह, जोबतातीहैबुशराबीबीकीदोस्त? पीएमआवासपरजादूटोनाकीक्याहैहकीकत?