सार

पाकिस्तान की सियासी उठापटक अब यूके तक पहुंच चुकी है। लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर कथित ताैर पर हमला किया गया है। इसमें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पार्टी का हाथ बताया जा रहा है। 

इस्लामाबाद। लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यकर्ता द्वारा हमला किए जाने सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हमले में नवाज शरीफ के गार्ड जख्मी हो गए। यूके पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने जानकारी दी है। पाकिस्तानी पत्रकार के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर वर्तमान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लंदन में हमला किया।

इमरान की पार्टी पर हमला कराने का आरोप

पाकिस्तान स्थित डिजिटल मीडिया, फैक्ट फोकस से जुड़े पत्रकार अहमद नूरानी ने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में एक पीटीआई कार्यकर्ता ने हमला किया है। पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि अब पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। शारीरिक हिंसा को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है। पीटीआई को अब एक उदाहरण बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी साझा किया कि हमले में शरीफ का गार्ड घायल हो गया। ब्रिटेन में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे। 

रविवार को इमरान खान को साबित करना है बहुमत

रविवार को नेशनल असेम्बली में प्रधानमंत्री इमरान खान को बहुमत साबित करना है। विपक्ष ने इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए अविश्वास लाया हुआ है। अविश्वास प्रस्ताव संसद में पेश होने के बाद से इमरान खान के सहयोगी दल भी उनका साथ छोड़ चुके हैं। उधर, इमरान खान अपनी सरकार को बचाने के लिए लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं। बीते दिनों रैली और राष्ट्र के नाम संबोधन में भी उन्होंने विपक्ष पर हमला तो बोला ही विदेशी ताकतों पर पद से हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने अमेरिका पर भी जमकर निशाना साधा। 

शनिवार को फिर साधा निशाना...

इमरान खान ने शनिवार को एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है। इमरान के सत्ता से हटते ही अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किए गए विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को आड़े हाथों लेते हुए इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अमेरिका की गुलामी ही करेंगे। शाहबाज शरीफ होंगे अमेरिका के गुलाम..। इमरान खान ने शाहबाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि उन पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें: 

दक्षिण कोरिया, भारत और बरखा दत्त...पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते इमरान खान ने किया कई बड़ी बातों का जिक्र

राष्ट्र को संबोधित करते भावुक हुए इमरान, बोले-जिस पाकिस्तान की तरक्की लोग देखने आते थे, उसकी बर्बादी भी देखी

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?