सार

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक भीषण बम विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। यह घटना पिशिन जिले के सुरखाब चौक के पास स्थित मेन मार्केट में हुई, जहां एक बम विस्फोट हुआ। घायलों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान फिलहाल मंदी और मंहगाई के दौर से गुजर रहा है। यहां बलूचिस्तान शनिवार को बम विस्फोट ने दहल गया। पिशिन जिले में भीषण बम ब्लास्ट हुआ जिससे अफरातफरी मच गई। इस घटना में दो बच्चों की जान चली गई जबकि 16 लोग घायल हुए हैं जिनमें 7 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। घटना जिले के सुरखाब चौक के पास स्थित मेन मार्केट में हुई है। बलूचिस्तान में पुलिस अफसरों और थानों पर भी हमले की कई वारदातें हो चुकी हैं। विस्फोटक कहां से आया और इसमें कौन लोग शामिल हैं इस मामले की जांच की जा रही है।

बाइक में रखा था बम
पिशिन जिले की सुरखाब चौक के पास मार्केट में बम एक बाइक में रखा गया था। घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। ब्लास्ट के चलते आसपास खड़े तीन वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एंटी टेररिस्ज डिपार्टमेंट और बम स्क्वायड ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करने के साथ कुछ जरूरी सबूत भी इकट्ठा किए हैं। फिलहाल पुलिस तैनात करने के साथ ही इलाके के मेन घटनास्थल को सील कर दिया गया है। 

पढ़ें ईशनिंदा फैसले पर बवाल: पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट पर हमला, भीड़ पर लाठीचार्ज

कारोबारियों में फैली दहशत
बाजार में हुए भीषण बम विस्फोट के चलते स्थानीय लोगों और कारोबारियों में भी दहशत फैल गई है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। पाकिस्तान में हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। महंगाई ने पहले आवाम को परेशान कर रखा है उस पर आतंकी घटनाओं से वह दहशत में आ गए हैं। घटना में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पीएम शहबाज ने आरोपियों की पहचान करने के दिए निर्देश
विस्फोट पिशिन डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय के पास ही हुआ था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की जानकारी लेने के साथ निंदा की। कहा, बच्चों और बेकसूर जनता को निशाना बनाने वाले आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी होगी। वे इंसान कहलाने के लायक नहीं।  पीएम ने घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए और अफसरों को घटना के आरोपियों की पहचान करने के लिए कहा है।