पाकिस्तान ने गाजा के लिए 100 टन मानवीय राहत सामग्री भेजी है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

इस्लामाबाद। इजरायल हमास जंग (Israel Hamas War) शुरू हुए एक महीने से अधिक हो गए। इस लड़ाई में गाजा में बड़े पैमाने पर विनाश हुआ है। दस हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। ऐसे वक्त में पाकिस्तान ने फिलिस्तीनियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उसने गाजा के लिए 100 टन राहत सामग्री भेजी है।

Scroll to load tweet…

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहत सामग्री को एक कार्गो प्लेन में लोड करते दिखाया गया है।

7 अक्टूबर से चल रही है लड़ाई

बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 लोग मारे गए थे। हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बनाकर रखा है। हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा पर बमबारी शुरू की। 

यह भी पढ़ें- गाजा पट्टी की किस मुस्लिम देश ने कितनी मदद की? आंकड़ा देख चौंक जाएंगे

इजरायली सेना गाजा में जमीनी आक्रमण कर रही है। इसने उत्तरी गाजा को अन्य हिस्से से काट दिया है। इजरायल द्वारा किए गए हमले में गाजा में 10,800 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी हमास के कंट्रोल वाले फिलिस्तीनी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

यह भी पढ़ें- इजराइल के प्लान से बढ़ी मुस्लिम देशों की बेचैनी, क्या है Gaza के लिए अगली तैयारी?