चक्रवात पीड़ित श्रीलंका को पाकिस्तान द्वारा भेजी गई राहत सामग्री एक्सपायर निकली। इस घटना पर श्रीलंका ने गुस्सा जताया, जिससे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत हुई। 2015 में नेपाल को भी बीफ भेजकर वह आलोचना झेल चुका है।
कोलंबो (02 दिसंबर): यह एक बार फिर साबित हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने, झूठ बोलने और अराजकता फैलाने के अलावा कोई भी काम ठीक से नहीं कर सकता। श्रीलंका में 'धित्वा' चक्रवात ने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन जैसी कई आपदाएं आई हैं। इस चक्रवात से श्रीलंका में 1,200 लोगों की जान चली गई। कई देशों ने श्रीलंका की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है और राहत सामग्री बांटी है। 'हम किसी से कम नहीं' यह दिखाने के लिए पाकिस्तान ने भी खाने-पीने की चीजों समेत कुछ राहत सामग्री भेजी। लेकिन श्रीलंका ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की भेजी गई खाद्य सामग्री एक्सपायर हो चुकी है।
फोटो पोस्ट करके पाकिस्तान की हुई फजीहत
श्रीलंका की मदद के लिए पाकिस्तानी सरकार ने खाने के पैकेट, दवाइयां और दूसरी कई राहत सामग्री भेजी थी। इस राहत सामग्री पर पाकिस्तान और श्रीलंका का लोगो, 'श्रीलंका में चक्रवात पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री' जैसी बातें और पूरी जानकारी छापी गई थी। इसके बाद इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। पाकिस्तान का प्लान था कि वह श्रीलंका के लोगों के सामने खुद को मददगार दिखाकर सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटेगा। लेकिन अब सोशल-मीडिया पर पाकिस्तान की ही फजीहत हो रही है।
पाकिस्तान का भेजा सारा खाना निकला एक्सपायर्ड
पाकिस्तान से भेजे गए खाने के पैकेट एक्सपायर हो चुके थे। पाकिस्तान में बने इन फूड पैकेट्स पर एक्सपायरी डेट लिखी हुई थी। कई महीने, यहां तक कि कुछ साल पुराने एक्सपायर्ड फूड पैकेट और दवाइयां श्रीलंका को भेजी गई थीं। जब अधिकारी पाकिस्तान से आई राहत सामग्री बांट रहे थे, तब उन्हें इसके एक्सपायर होने का पता चला। इसके बाद पाकिस्तान से आए सभी फूड पैकेट्स और राहत सामग्री का वितरण रोक दिया गया। वहीं, जिन श्रीलंकाई नागरिकों को यह खाना मिला, उन्होंने भी गुस्सा जाहिर किया है।
राहत सामग्री को लेकर फजीहत झेलना पाकिस्तान के लिए नया नहीं
पाकिस्तान, खासकर श्रीलंका जैसे कुछ एशियाई देशों में अपनी मौजूदगी दिखाने और 'आतंकवादी देश' का ठप्पा हटाने के लिए कई बार कोशिशें करके मुंह की खा चुका है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को इस तरह राहत सामग्री भेजकर फजीहत और गुस्से का सामना करना पड़ा हो। इस बार श्रीलंका को एक्सपायर्ड खाना भेजकर वह गुस्से का शिकार हुआ है, तो वहीं 2015 में नेपाल में आए भयानक भूकंप के दौरान भी उसने राहत सामग्री भेजी थी। उस समय उसने 'रेडी-टू-ईट' बीफ (गोमांस) के पैकेट भेज दिए थे। हिंदू बहुल देश नेपाल को बीफ भेजकर उसे भारी गुस्से का सामना करना पड़ा था। नेपाल के लोगों ने पाकिस्तान के दिए खाने के पैकेट नालियों में फेंक दिए थे।
