सार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 4-5 मई 2023 को गोवा में आयोजित होने वाली SCO की बैठक में शामिल होने भारत आएंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) अगले महीने भारत आएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। भारत में SCO (Shanghai Co-operation Organisation) के विदेश मंत्रियों की बैठक मई में होने वाली है। पाकिस्तान भी SCO का सदस्य है। बिलावल SCO की बैठक में शामिल होंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहराह बलोच ने कहा, "बिलावल भुट्टो जरदारी 4-5 मई 2023 को भारत के गोवा में होने वाली SCO काउंसिल ऑफ फॉरेन मिनिस्टर्स में पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।" दरअसल भारत अभी SCO का अध्यक्ष है। इसके चलते भारत में SCO की बैठकें हो रहीं हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री को भारत आने का न्योता दिया था।

चार महीने पहले पीएम मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान

बता दें कि फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब हैं। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था और आतंकियों के कैंप तबाह कर दिए थे। इसके बाद दोनों देश जंग के मुहाने पर पहुंच गए थे। अगस्त 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटा दिया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हैं।

यह भी पढ़ें- ध्यानचंद का फैन हिटलर भारत को बताता था इंग्लैंड की दुखती रग, सुभाष चंद्र बोस की जापान भागने में की थी मदद

दिसंबर 2022 में बिलावल ने दिया था नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान
दुनिया का कोई भी फोरम हो पाकिस्तान भारत के खिलाफ बात करने से नहीं चुकता। दिसंबर 2022 में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर के मुद्दे पर बात की थी। इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि आतंकी ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले देश को उपदेश नहीं देना चाहिए। एस जयशंकर की इस बात से बिलावल भुट्टो बौखला गए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

यह भी पढ़ें- Stampede in Yemen: जकात पाने जुटी थी गरीबों की भीड़ तभी उन लोगों ने बिछा दीं बेगुनाहों की 78 लाशें