सार
हकीकी आजादी मार्च निकालने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते 3 नवम्बर को हमला किया गया था। तीन हमलावरों ने उनकी मार्च के दौरान आयोजित सभा में गोलीबारी की थी। वजीराबाद में हुए इस हमले में इमरान खान समेत कई लोग घायल हो गए थे जबकि एक व्यक्ति की जान चली गई थी।
Imran Khan attacker remand: पूर्व पीएम इमरान खान के हमलावर को पाकिस्तान की एक अदालत ने दस दिनों की रिमांड पर जेआईटी को दिया है। हकीकी आजादी मार्च के दौरान वजीराबाद क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री पर तीन हमलावरों ने गोलियां चलाई थी। इस हमले में इमरान खान जख्मी हो गए थे। मौका-ए-वारदात से एक हमलावर अरेस्ट कर लिया गया था।
एटीसी कोर्ट ने हिरासत बढ़ाया
इमरान खान पर हमले के बाद पुलिस ने मुहम्मद नवीद को अरेस्ट किया था। इस हमले की जांच संयुक्त जांच दल कर रही है। नवीद भी जेआईटी की हिरासत में है। मंगलवार को उसकी रिमांड बढ़ाने के लिए आतंकवाद रोधी कोर्ट (एटीसी) गुजरांवाला के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी से पूछताछ के लिए दस दिनों की और हिरासत बढ़ा दी। दरअसल, जेआईटी ने कोर्ट को बताया था कि इमरान खान पर हुए हमले की जांच चल रही है। अभी अन्य सबूत एकत्र करने के लिए उसकी हिरासत बढ़ाई जाए।
आरोपी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
जेआईटी ने कोर्ट को बताया कि सच सामने लाने के लिए आरोपी मुहम्मद नवीद का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। जेआईटी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए इस सप्ताह लाहौर लाया जा सकता है। पुलिस ने नावेद को 3 नवंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद पहली बार 17 नवंबर को एटीसी के सामने पेश किया था। तब अदालत ने संदिग्ध को 12 दिनों के लिए जेआईटी को फिजिकल रिमांड मंजूर कर लिया था और जेआईटी प्रमुख को 29 नवंबर को अगली सुनवाई के लिए तलब किया था।
बीच में बंद हो गई थी जांच
इमरान खान पर हुए हमले की जांच कर रही जेआईटी ने बीते महीने काम करना बंद कर दिया था। वजह यह कि जेआईटी प्रमुख गुलाम महमूद डोगर को ट्रिब्यूनल र्को ने सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, डोगर को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए उनको पद पर बहाल दे दिया था। बहाली के बाद जेआई ने जांच फिर शुरू की है।
3 नवम्बर को हुआ था इमरान खान पर हमला
हकीकी आजादी मार्च निकालने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते 3 नवम्बर को हमला किया गया था। तीन हमलावरों ने उनकी मार्च के दौरान आयोजित सभा में गोलीबारी की थी। वजीराबाद में हुए इस हमले में इमरान खान समेत कई लोग घायल हो गए थे जबकि एक व्यक्ति की जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में हमलावर थे जिसमें एक शूटर को पकड़ लिया गया था। पंजाब पुलिस ने खान पर हत्या के प्रयास के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी। पंजाब पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीद को घटनास्थल से गिरफ्तार किया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
इमरान ने लगाया था तीन लोगों पर आरोप
वजीराबाद में अपने ऊपर हुए हमले पर पूर्व पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की साजिश प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई के मेजर जनरल फैसल नसीर ने रची थी। उसने दावा किया कि नवीद एक प्रशिक्षित शूटर है और एक अन्य शूटर ने दूसरी दिशा से उस पर गोलियां चलाईं।