सार
तंगहाली से जूझ रही पाकिस्तान की जनता को वहां की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 35 रुपए, जबकि डीजल की 18 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई हैं। इतना ही नहीं, केरोसिन के दामों में भी भारी बढ़ोतरी की गई है।
Petrol Price Hikes in Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तान की जनता को वहां की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 35 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री ईशाक डार ने पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें 29 जनवरी की सुबह 11 बजे से लागू कर दी हैं। इसके साथ ही डार ने रविवार को डीजल और केरोसिन की कीमतों में भी इजाफा किया है।
डीजल और केरोसिन में 18 रुपए की बढ़ोतरी :
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ईशाक डार के मुताबिक, पेट्रोल में 35 रुपए के इजाफे के साथ ही डीजल के दामों में 18 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, नई कीमतें लागू होने के बाद वहां पेट्रोल 249.80 रुपए लीटर, जबकि हाई स्पीड डीजल 262.80 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। इसके अलावा केरोसिन की नई कीमत 189.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, लाइट डीजल 187 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
पीएम शाहबाज के कहने पर बढ़ाई कीमतें :
पाकिस्तानी वित्त मंत्री डार के मुताबिक, सभी तरह के फ्यूल प्राइस प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वार दिए गए निर्देशों के बाद लागू किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान उच्च मुद्रास्फीति, कम विकास और घटते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से इन दिनों गंभीर संकट का सामना कर रहा है। नवाज के कार्यकाल में पाकिस्तान विकास की राह पर था, लेकिन अब वो पटरी से उतर चुका है। लोग पिछले पांच सालों में देश को हुए नुकसान को देख सकते हैं।
पाकिस्तान में आटा 130 रुपए किलो :
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। आटे की कीमतें 130 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। पाकिस्तान में 15 किलो के आटे की बोरी 1,980 रुपए में मिल रही है। कुछ दिनों पहले तक ये 2,300 रुपए थी। देश में गेहूं की कमी के चलते आटे के दाम भी बढ़ गए हैं। यहां तक कि दुकानदारों ने एक साथ 10 या 15 किलो आटा देना ही बंद कर दिया है। वो इसे फुटकर में बेच रहे हैं।
250 रुपए किलो पहुंचा प्याज :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में प्याज के दाम 220 से 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। हालांकि, अलग-अलग शहरों में प्याज के दाम में अंतर है। क्वेटा में प्याज 250 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, तो पेशावर में 230 से 250 रुपए, कराची में 240 रुपए और लाहौर में 230 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
इमरान खान से विरासत में मिली समस्याएं :
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार का कहना है कि हम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में पाकिस्तान के हालात सुधारने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमें इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार से कई समस्याएं विरासत में मिली हैं। सरकार दिन-रात काम कर इन दिक्कतों को ठीक करने में लगी हुई है।