सार

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान दो कमांडो मारे गए जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन से पहले आतंकवादियों ने दो बंधकों को मार डाला था। शेष सभी बंधकों को मुक्त कर दिया गया।
 

Pakistan killed 33 terrorists: पाकिस्तान में एक एंटी-टेररिस्ट सेंटर पर धावा बोलकर कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले 33 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सेल ने इन आतंकियों को मार गिराया है। पिछले दो दिनों से अशांत खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के सेंटर पर आतंकियों ने धावा बोला था। सरकार और टीटीपी के बीच वार्ता भी हुई लेकिन इससे कोई हल नहीं निकल सका। इसके बाद सेना ने कार्रवाई शुरू की।

दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को बनाया था बंधक

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन में बने आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया था। यहां आतंकियों ने दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। रविवार को हुए इस हमले के दौरान एक आतंकी की गोलीबारी में दो पुलिस कर्मी मारे गए थे जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। दरहसल, आतंकियों ने यह धावा तब बोला जब काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) में रविवार को गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से एके -47 राइफल छीन लिया और गोलियां चला दीं। उस आतंकी ने अपने अन्य साथियों को भी छुड़ा लिया। इसके बाद मिलकर सभी आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया और यहां तैनात पुलिसवालों को बंधक बना लिया। 

इसके पहले दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे लक्की मारवात में रविवार सुबह एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों के हमला किया था। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायलय हो गए थे। बता दें कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने  पिछले जून में पाकिस्तान सरकार के साथ हुए युद्ध विराम को रद्द कर दिया था और अपने उग्रवादियों को देश भर में आतंकवादी हमले करने का आदेश दिया था।

बंधकों को छुड़वाने के लिए कई दौरे में वार्ता लेकिन नाकामी

सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाए की घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। सरकार और टीटीपी के बीच वार्ता भी हुई लेकिन इससे कोई हल नहीं निकल सका। इसके बाद सेना ने कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में सभी 33 आतंकवादियों को सेना के कमांडोज ने मार गिराया। इस कार्रवाई में दो कमांडोज भी मारे गए हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान दो कमांडो मारे गए जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन से पहले आतंकवादियों ने दो बंधकों को मार डाला था। शेष सभी बंधकों को मुक्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

विवादों में फिर कर्नाटक: हिजाब के बाद अब हलाल मांस पर सरकार लगा सकती है प्रतिबंध, विधानसभा में पेश होगा विधेयक

ओडिशा सरकार को बड़ी कामयाबी: 900 से अधिक माओवादी समर्थकों की 'घर वापसी', लाल विद्रोहियों ने वर्दी तक जलायी

भारत की सीमा पर खड़ा होकर दहाड़ेगा 'जोरावर', मचेगी चीनी कैंप में खलबली, LAC पर सेना को मिलने वाला है नया सारथी

पूर्वोत्तर उग्रवाद से मुक्त तो केंद्र ने भी AFSPA हटाना किया शुरू: 8 सालों में उग्रवादी हिंसा 80% कम

न्यू ईयर पर माता वैष्णों देवी का दर्शन करना चाहते तो यह कार्ड है जरूरी, पकड़े गए तो होगा भारी जुर्माना