सार
शहर के बहादुराबाद पुलिस स्टेशन पर इंन्वेस्टिगेटिंग अफसर के रूप में आमिर गोपांग की तैनाती है। वह अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक से उनके खाते में 100 मिलियन रुपये यानी दस करोड़ रुपये के जमा होने का मैसेज आया। उन्होंने बताया कि बैंक ने भी उनको जानकारी दी कि दस करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर हुए हैं।
Millions credited in Police officers bank account: पाकिस्तान के कराची शहर में कुछ पुलिसवालों के खातों में अचानक से करोड़ों रुपये आ गए। यह सब अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे थे लेकिन सैलरी की बजाय अचानक से पांच से दस करोड़ रुपये खातों में आने से हड़कंप मच गया। हालांकि, बैंक ने इन पुलिस वालों के खातों को सीज कर दिया है। पुलिस व बैंक पैसों के आने के स्रोत का पता लगाने में जुटे हुए हैं। उधर, जिन खातों में इतनी बड़ी रकम आई हैं वह भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं क्योंकि कुछ हजार रुपये रहने वाले खातों में अचानक से कई करोड़ रुपये आने से खुद भी हैरान हैं।
सबसे पहले बहादुराबाद थाने के जांच अधिकारी के खाते में आए पैसे
दरअसल, कराची शहर के बहादुराबाद पुलिस स्टेशन पर इंन्वेस्टिगेटिंग अफसर के रूप में आमिर गोपांग की तैनाती है। वह अपनी सैलरी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक से उनके खाते में 100 मिलियन रुपये यानी दस करोड़ रुपये के जमा होने का मैसेज आया। वह इतनी बड़ी रकम खाते में जमा होने की सूचना मिलते ही शॉक्ड हो गए। आमिर गोपांग बताते हैं कि इतनी बड़ी रकम खाते में आने से वह हैरान रह गए। वह कभी भी इतनी बड़ी रकम नहीं देखे हैं। उनके खाते में भी कुछ हजार रुपये ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक ने उनको जानकारी दी और बताया कि दस करोड़ रुपये उनके खाते में ट्रांसफर हुए हैं तो वह और भी शॉक्ड हो गए। बैंक ने खाते में ट्रांसफर हुए पैसों की जांच के लिए उनका खाता फ्रीज करने के साथ एटीएम कार्ड को भी सस्पेंड कर दिया।
आमिर के अलावा कई अन्य पुलिस अफसरों के खातों में भी आई रकम
केवल आमिर गोपांग ही नहीं, पुलिस के कई अफसरों के खातों में इस तरह ही रकम ट्रांसफर होने की सूचना है। लरकाना में तीन पुलिस अफसरों के खातों में पांच-पांच करोड़ रुपये जमा हुए हैं। सुक्कुर में भी एक पुलिस अफसर ने रिपोर्ट की है कि उसके खाते में पांच करोड़ रुपये जमा हुई है। हालांकि, लरकाना पुलिस ने दावा किया है कि तीनों अफसरों से जब इतनी बड़ी रकम के जमा किए जाने के स्रोत के बारे में पूछा गया तो उन लोगों ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। बताया कि किसी को भी पता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम पुलिस वालों के खातों में क्यों ट्रांसफर किए गए हैं। यह जानबूझकर किसी साजिश या किसी काम के लिए ट्रांसफर किए गए हैं या बैंक या कोइ टेक्निकल फॉल्ट का नतीजा है। फिलहाल, बैंक व पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इतने बड़े कैश ट्रांसफर का स्रोत क्या है?
यह भी पढ़ें: