सार

रमजान के पवित्र महीने में पाकिस्तान के लोग आटे के लिए तड़प रहे हैं। आर्थिक संकट के चलते स्थिति इतनी खस्ताहाल है कि सरकार रसोई गैस का आयात भी जरूरत के अनुसार नहीं कर पा रही है। दूसरी ओर पीएम शहबाज शरीफ अपनी सरकार बचाने के लिए सेना की शरण में हैं।

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी के चलते पाकिस्तान के लोग इन दिनों दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। रमजान के पवित्र महीने में पाकिस्तान के गरीब लोग आटे के लिए तड़प रहे हैं। रोटी के लिए मरने तक की नौबत आ गई है। पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में आटे के लिए भगदड़ की कई घटनाएं हुई हैं। कराची में हुई एक ऐसी घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान में गेहूं के आटे की कीमत करीब 300 रुपए (पाकिस्तानी) किलो हो गई है। यह इतनी अधिक है कि गरीबों के लिए पेट भरना मुश्किल हो गया है। लोग सरकार द्वारा रियायती कीमत पर दिए जा रहे आटे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार मार्च में एक साल पहले की तुलना में पाकिस्तान में खाने के सामानों की कीमत में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरकार बचाने के लिए सेना की शरण में शहबाज सरकार

पाकिस्तान के लोग महंगाई की मार से बेहाल हैं। दूसरी ओर शहबाज शरीफ अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सेना की शरण ली है। पाकिस्तान की सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव बढ़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव कराने का आदेश दिया था, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया। कोर्ट पर प्रेशर डालने के लिए सरकार ने सेना से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई, दो टनल और हथियारों के कारखानों पर किया हमला

मंत्री ने कहा- 24 घंटे नहीं दे सकते गैस

आर्थिक संकट के चलते पाकिस्तान जरूरी सामान भी आयात नहीं कर पा रहा है। इसके चलते रसोई गैस की किल्लत हो गई है। सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं और कहा है कि वह 24 घंटे और सातों दिन गैस की सप्लाई नहीं कर सकती। पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा है कि 24x7 गैस की आपूर्ति नहीं हो सकती। सहरी और इफ्तार के दौरान गैस की लोड-शेडिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, "हम 24 घंटे गैस उपलब्ध नहीं करा सकते, हमारे भंडार कम हो गए हैं।" मंत्री ने कराची में पत्रकारों से बात करते वक्त यह बयान दिया।

यह भी पढ़ें- अंग्रेज लड़कियों से रेप कर रहे ब्रिटिश पाकिस्तानी, UK की इस मंत्री के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली