सार

रूस के एक कपल ने अपने एक महीने के बच्चे को दूध की जगह धूप खिलाई, ताकि वह बलवान बन सके। हालांकि, उनकी इस बेवकूफी के कारण बच्चे की भूख से मौत हो गई।

मॉस्को: कहते हैं माता-पिता को अपनी संतान से सबसे ज्यादा प्यार होता है। वे अपने बच्चे की हर जरूरत और सेहत को लेकर हमेशा फिक्रमंद रहते हैं, उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं। खाने से लेकर बच्चे के कपड़ों तक हर चीज का ख्याल रखते हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने बच्चों के प्रति बर्बरता पूर्ण रवैया रखते हैं, तो शायद आपको यकीन न हो, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। दरअसल, रूस के सोची शहर से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक माता-पिता ने अपने एक महीने के बच्चे के साथ रवैया अपनाया कि उनका एक महीने का बच्चा भूख और बीमारी से तड़पकर मर गया।

कपल का कहना है कि उन्होंने यह सब अपने बच्चे की बेहतरी के लिए किया था। हालांकि,उनके बेवकूफाना ट्रीटमेंट और अजीब न्यूट्रिशन के चक्कर में उनके बच्चे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कपल ने बच्चों को दूध पिलाने के बजाय उस सिर्फ धूप खिलाई। कपल को उम्मीद थी कि ऐसा करने से उनका बच्चा बलवान होगा और सभी तत्वों से परिपूर्ण होगा, लेकिन 1 महीने का बच्चा भूख और बिमारी से तड़पकर मर गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्चे के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जब सामने आया, तो कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कि माता-पिता ने अपने एक महीने के बच्चे को सिर्फ धूप खिलाई और वह उसके बेहतर स्वास्थ्य की उम्मीद करते रहे थे। दूध न मिलने का कारण बच्चा धीरे-धीरे थकने लगा और भूख से छटपटाने लगा। खाने पीने की कमी के चलते उसे निमोनिया हो गया और अंत में उसकी मौत हो गई।

पैरेंट्स की बेवकूफी से मर गया बच्चा

स्थानीय न्यूज चैनल Zvezda News की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत थकावट और भूख से हुई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चे की मां मिरोनोवा को 2 महीने के लिए नजर बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कपल ब्लॉगर है।

माता-पिता ने बच्चे पर किया प्रैक्टिकल

उन्होंने अपने बेवकूफाना ज्ञान और अजीब न्यूट्रीशन का प्रैक्टिकल अपने 1 महीने के बच्चे पर आजमाया,जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि मिरोनोवा और ल्यूटी ने “द लिविंग मैन” नाम का एक क्लब भी चलाते हैं। फिलहाल अपने ही बच्चे को लापरवाही के चलते मारने के आरोप में उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- लाइव स्टंट के दौरान महिला एक्रोबैट का पति से हुआ झगड़ा, गुस्से में हो गई चूक और फिर…